Wednesday - 20 November 2024 - 2:46 AM

UP के CM योगी जब उतरे क्रिकेट के मैदान पर लगाया शानदार शॉट, देखें VIDEO

Sardar Patel National Divyang Cup T20…देश के दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट है… देश भर से दिव्यांग क्रिकेटरों की बीस टीमें आठ दिवसीय श्रृंखला के विजेता बनने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं…

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सोमवार को एकदम से अलग अंदाज में नजर आये। दरअसल वो क्रिकेट में मैदान में उतरे और अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मौका था सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग-टी20 कप टूर्नामेंट का।

इस अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग-टी20 कप टूर्नामेंट का उद्घाटन यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया है। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सीएम योगी ने क्रिकेट खेला।

सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी20 के दूसरे सत्र का उद्घाटन समारोह 31 अक्टूबर, 2022 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया गया। टी20 कप का फाइनल 7 नवंबर को लखनऊ के के डी बाबू क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दीपा मलिक, (पद्म श्री, खेल रत्न और अर्जुन अवार्डी), पैरालंपिक पदक विजेता, सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी 20 कप की ब्रांड एंबेसडर हैं…

सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी20 के दूसरे सत्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा किया गया। इस अवसर प्र गिरीश चंद्र यादव, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण विभाग, एस.एल. जैन, इंडियन बैंक के एमडी और सीईओ, इंडियन बैंक के इमरान अमीन सिद्दीकी, ईडी, डॉ. (एचसी) दीपा मलिक ब्रांड एंबेसडर, ,रवि चौहान, सचिव डीसीसीआई एवं अभय प्रताप सिंह, उप. इकाना स्टेडियम, लखनऊ में सचिव डीसीसीआई भी मजूद थे

टूर्नामेंट में मेजबान उत्तर प्रदेश एक नवंबर को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ लीग मैच से अपना अभियान शुरू करेगा।इस आठ दिवसीय टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 6 नवंबर को होगा और फाइनल मुकाबला सात नवंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरी ओर लीग दौर के मुकाबले एक से 5 नवंबर तक विभिन्न मैदानों पर खेले जाएंगे।

इस टूर्नामेंट के मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम, चौक स्टेडियम, बीबीडी स्टेडियम और आर्यावर्त क्रिकेट मैदान पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंटों की 20 टीमों से लगभग 400 से ज्यादा खिलाड़ी टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगे।

सुबह का सत्र (1 नवंबर ) :

  • उत्तर प्रदेश बनाम हिमाचल प्रदेश ( आर्यावर्त क्रिकेट मैदान)
  • कर्नाटक बनाम महाराष्ट्र (बीबीडी स्टेडियम)
  • विदर्भ बनाम बड़ौदा (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)
  • चंडीगढ़ बनाम छत्तीसगढ़ (चौक स्टेडियम )
  • दोपहर का सत्र (1 नवंबर ) :
  • हैदराबाद बनाम आंध्र प्रदेश (बीबीडी स्टेडियम)
  • पश्चिम बंगाल बनाम पंजाब (केडी सिंह बाबू स्टेडियम)
  • तमिलनाडु बनाम गुजरात (चौक स्टेडियम)
  • हरियाणा बनाम बिहार (आर्यावर्त क्रिकेट मैदान)
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com