Monday - 28 October 2024 - 12:37 AM

5 साल में केवल एक मैच खेलकर बाहर हुआ ये खिलाड़ी, कीवी के खिलाफ ये नाम तय

स्पेशल डेस्क

24 जनवरी से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है लेकिन संजू सैमसन काफी निराश है। दरअसल बीते पांच सालों में संजू सैमसन टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे हैं।

यह भी पढ़े : माही ने रन आउट को लेकर तोड़ी अब चुप्पी

रोचक बात यह है कि संजू इन पांच सालों में केवल एक मुकाबला खेल पाये हैं और उन्हें अब टीम से बाहर कर दिया गया है। कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया को पांच टी-20, तीन वन डे और दो टेस्ट खेलना है।

यह भी पढ़े :   आखिर क्यों गोपीचंद पादुकोण पर भड़के

संजू सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मुकाबले में मौका दिया गया था और संजू केवल छह बनाकर पॉवेलियन लौट गए थे। इसके बाद कल अचानक से उनको टीम से बाहर कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : रोहित के साथ दूसरा सलामी बल्लेबाज कौन

इससे पहले उन्होंने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेला था। इसके बाद उनको ज्यादा मौका नहीं दिया गया है। इतना ही नहीं पांच सालों में केवल एक मौका देकर टीम से बाहर कर दिया गया है।

संजू सैमसन पर एक नजर

संजू सैमसन ने भले ही श्रीलंका के खिलाफ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन केरल की तरफ से खेलते हुए उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के आठ मुकाबले में 410 रन बनाये है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था। इसके आलावा टी-20 के चार मुकाबलों में 112 रन बनाये है।

यह भी पढ़े :Women’s T20 World Cup के लिए TEAM INDIA तय

न्यूजीलैंड दौरे के लिए ये नाम हुए तय

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड दौरे के लिए मौका नहीं दिया गया है। दरअसल उनकी फिटनेस पर अब भी सवाल है। फिटनेस टेस्ट में फेल होने की वजह से उनको टीम में शामिल नहीं किया गया है। दूसरी ओर पंत को अब भी टीम में कायम है। बीते कुछ महीनों से उनका बल्ला खामोशी की चादर ओढ़ा हुआ है लेकिन पंत पर विराट का भरोसा अब भी कायम है।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय T20 टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com