जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राजस्थान रॉयल्स को जयपुर में रोमांचक अंदाज़ में हराकर उत्साह से लबरेज़ लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की टीम रविवार को लखनऊ लौट आई है। टीम अब अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पांचवां मुकाबला खेलने उतरेगी।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी इस बड़े मुकाबले के लिए लखनऊ पहुंच चुकी है। अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद दिल्ली की टीम के सामने एलएसजी कड़ी चुनौती पेश करेगी। वहीं यह मुकाबला कई मायनों में खास और भावनात्मक रंग भी लिए होगा—खासकर केएल राहुल के लिए, जो पिछले दो सीजन तक एलएसजी के कप्तान रहे।
राहुल ….लेकिन इस बार विपक्ष में
केएल राहुल वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एलएसजी की कप्तानी करते हुए टीम को मजबूती देने की पूरी कोशिश की थी। इकाना स्टेडियम से उनका जुड़ाव गहरा रहा है और वो इस मैदान की हर विकेट को अच्छी तरह पहचानते हैं। एलएसजी की मौजूदा टीम में भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो राहुल के साथ पहले खेल चुके हैं।
पिछले सीजन में राहुल और टीम मालिक संजीव गोयनका के बीच हुई तकरार काफी चर्चा में रही थी। इसके बाद एलएसजी ने आईपीएल 2025 के लिए बड़ा कदम उठाते हुए ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा और टीम की कप्तानी उन्हें सौंप दी।
ये भी पढ़े : IPL 2025 : क्या होता है ‘बैट घोटाला’? सरेआम गेंदबाजों के साथ हुआ धोखा
ये भी पढ़े : धोनी का LAST IPL ? इकाना में आखिरी दर्शन !
अब सबकी निगाहें इसी बात पर हैं कि क्या राहुल अपनी पुरानी टीम को करारा जवाब देंगे या पंत अपने नए घरेलू मैदान पर जीत का परचम लहराएंगे।
राहुल की फॉर्म बनी चिंता की वजह
दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर ये है कि केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं।
-
उन्होंने सीएसके के खिलाफ 77 रन
-
और आरसीबी के खिलाफ नाबाद 93 रन की पारी खेली।
हालांकि कुछ मैचों में उन्होंने कम स्कोर भी किए हैं, जैसे -
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 15-15 रन
-
और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 28 रन।
इसके बावजूद, राहुल की मौजूदगी दिल्ली के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकती है।
कहां जाएगा जीत का पलड़ा?
इकाना स्टेडियम में लाल मिट्टी की नई पिच, एलएसजी की बदली हुई कप्तानी और केएल राहुल की वापसी—इन सबने मुकाबले को रोमांच की नई ऊंचाइयों पर पहुँचा दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या राहुल एलएसजी के लिए सिरदर्द साबित होंगे या पंत टीम को नई उड़ान देंगे।