न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, कैराना, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर लोकसभा सीट पर मतदान जारी है।
इस बीच पश्चिम यूपी की मुजफ्फरनगर सीट पर एक नए विवाद से सियासत गरमा गई है। बीजेपी के प्रत्याशी संजीव बालियान ने आरोप लगाया है कि बुर्के वाली महिलाओं की चेकिंग नहीं की जा रही है, जिसके चलते फर्जी वोट डाले जा रहे हैं।
संजीव ने कहा कि मैं समीकरण के हिसाब से नहीं चलूंगा, 24 घंटे जनता के बीच में रहता हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि जमात-ए-इस्लामी हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण कर रहा है। हमने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि एक महिला बिना साइन किए वोट कर रही हैं।
‘बुर्का पहन कर आने वाली महिलाओं को चेक नहीं किया जा रहा है। अगर इसको गंभीरता से नहीं लिया गया तो मैं दोबारा मतदान की मांग करूंगा’
बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि यहां कुल 26 बूथ हैं जहां पर उनके एजेंट नहीं हैं। आपको बता दें कि संजीव बालियान का मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेता चौधरी अजित सिंह से है।
इस बीच भाजपा नेता संजीव बालियान के आरोपों का CEO UP ने खण्डन किया है। निर्वाचन आयोग ने कहा संजीव बालियान के आरोप निराधार। आयोगी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी से इस मामले में जानकारी ली गई है। किसी को भी बिना पहचान किये मतदान नही करने दिया जा रहा।
वहीं, संजीव बालियान के बुर्के वाले कमेंट पर कैराना से महागठबंधन की प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि संजीव बाल्यान हमेशा से बदतमीज रहे हैं। तबस्सुम हसन ने कहा कि बुर्का हमारी संस्कृति का हिस्सा है और उनका कोई अधिकार नहीं है कि वो ऐसी बातें करें।
बताते चले कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।