Monday - 30 December 2024 - 2:55 PM

संजय सिंह बीजेपी के इन बड़े नेताओं के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा, जानें मामला

जुबिली न्यूज डेस्क

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. सोमवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के मामले पर आने के बाद आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उन पर पलटवार किया. संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने पुर्वांचलियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है.

उन्होंने कहा कि पुर्वांचली मतदाताओं से बदला लेने  और सबक सिखाने के लिए बीजेपी वालों ने मेरी पत्नी अनीता सिंह तक का वोट कटवाने के लिए चुनाव आयोग में आवेदन दे दिया. इस बात का खुलासा मैंने खुद रविवार को किया था.

संजय सिंह के मुताबिक इस खुलासे के बाद बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय ने मेरे खिलाफ मोर्चा खोल दिया. झूठ के इस खेल में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी सोमवार को शामिल हो गए. मेरी शिकायत अमित मालवीय से नहीं है, क्योंकि वो तो झूठों का ही आईटी सेल चला रहा है. मनोज तिवारी ने कैसे कहा कि मेरी पत्नी का वोट सुल्तानपुर से बना है.

आप सांसद ने कहा कि पीएम मोदी डिजिटल इंडिया को सच मानते हैं तो अब बीजेपी देश भर के लोग निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर अनीता सिंह का डिटेल निकाल लें. मेरी पत्नी आईडी नंबर 2202935 है. इसी वोटर लिस्ट के आधार पर मेरी पत्नी ने लोकसभा चुनाव में दिल्ली में वोट दिया था.

उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी से अनीता सिंह का वोट हटाने का आवेदन 4 जनवरी को दिया गया था. इसकी रिसीविंग भी है हमारे पास है. अब दिल्ली से अनीता सिंह का वोट काटने के लिए 24 दिसंबर को जिस मधु ने आवेदन दिया है, उन्होंने कैमरे पर बोला है कि मुझे नहीं पता कि किसने आवेदन दिया. स्पष्ट है कि बीजेपी ने ही यह कराया है.

ये भी पढ़ें-Uttarakhand Nikay Chunav: BJP ने 11 मेयर सीटों के लिए उम्मीदवारों का किया ऐलान

 संजय सिंह  ने लगाया ये आरोप

उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को जो अपमानित किया है, इसके लिए मैं मनोज तिवारी और अमित मालवीय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा और अदालत में मुदकाम चलाऊंगा. संजय सिंह ने कहा कि पूर्वांचलियों के अभिमान और स्वाभिमान से बीजेपी खेल रही है. पूर्वांचलियों के वोट काटे जा रहे हैं. बीजेपी पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी समझती है. ऐसा लगता है अब बीजेपी वाले हमारा घर भी छीन लेगें.

मनोज तिवारी ने क्या कहा था?

दरअसल, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा संजय सिंह पर हमला करते हुए कहा, ”आप सांसद की पत्नी का वोट सुल्तानपुर यूपी में है. ये एफिडेविट दिया है, जिसका वोट ही नहीं है, उसका नाम वोटर लिस्ट से कैसे कटवाया जा सकता है.”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com