Wednesday - 8 January 2025 - 3:47 PM

संजय राउत का ये बयान इसलिए ला सकता है महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल

जुबिली स्पेशल डेस्क

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने एक ऐसा दावा कर डाला है जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान मचना तय है।

अब सवाल है कि उन्होंने ऐसा क्या कहा है जिससे वहां की राजनीतिन में भूचाल मच गया है।

उन्होंने बुधवार (8 जनवरी) उप-मुख्यमंत्री अजित पवार को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शरद पवार की पार्टी एनसीपी (एसपी) में फिर से फूट डालने की कोशिश कर रही है।

उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा कि एनसीपी शरद पवार की पार्टी के सांसदों को तोडऩे की कोशिश कर रही है और मामला यहीं पर खत्म नहीं होता है बल्कि उसके नेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देने का प्रलोभन दिया जा रहा है।

संजय राउत ने कहा, ”वरिष्ठ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और तटकरे को शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट में दलबदल कराने का काम सौंपा गया है। जब तक एनसीपी शरद पवार के नेतृत्व वाले धड़े से दलबदल नहीं करवा लेती, तब तक उसे केंद्र सरकार में कोई पद नहीं मिलेगा।

 

संजय राउत का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि हाल ही में एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने कहा था कि  शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के कुछ लोकसभा सदस्य महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के संपर्क में हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com