जुबिली स्पेशल डेस्क
2024 के तीसरे चरण से पहले राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच जुब़ानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं।
पीएम मोदी जहां एक ओर लगातार राहुल गांधी को टारगेट कर रहे हैं तो दूसरी तरफ पीएम मोदी को तगड़ा जवाब कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी दे रही है।
इस बीच तीखे बयानबाजी के बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि उनका महाराष्ट्र से कोई लेना-देना नहीं है। यह आत्मा जो मोदी जी की भटक रही है यह बीजेपी का श्मशान बनने जा रहा है। बीजेपी का अगर कहीं अंतिम संस्कार होगा तो महाराष्ट्र में होगा आप देख लीजिए।उन्होंने कहा, कि यह आत्मा जो दिल्ली और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र में आती है, वह बार-बार महाराष्ट्र में क्यों भटक रही है? इसलिए भटक रही है क्योंकि महाराष्ट्र बीजेपी के लिए 4 जून के बाद एक श्मशान की तरह होने वाला है।
इसलिए उनकी आत्मा महाराष्ट्र में बीजेपी के श्मशान की तरह भटक रही है। हमने यह तय किया है जो महाराष्ट्र के दुश्मन हैं, जिसने महाराष्ट्र तोडऩे की साजिश की है चाहे शरद पवार हों, चाहे उद्धव ठाकरे हों उनकी पार्टी को तोडऩे की कोशिश की है।
उनकी आत्मा जो है महाराष्ट्र और मुंबई में भटक गई है. यहां के उद्योगपति यहां की संपत्ति सब कुछ हड़पना चाहते हैं। यह आत्मा और इस आत्मा के साथ हमारी लड़ाई है, यह अघोरी आत्मा है।
संजय राउत के इस बयान पर अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन माना जा रहा है कि पीएम मोदी को लेकर जो कुछ भी कहा है, उसको लेकर हंगामा जरूर देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं बीजेपी भी इसका जवाब जरूर देगी। संजय राउत ने सीधे तौर पर मोदी पर निशाना साधा है और बीजेपी किसी भी हालत में चुप नहीं बैठने वाली है।