जुबिली न्यूज डेस्क
बजरंग दल द्वारा औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर किए गए आंदोलन के बारे में शिवसेना नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आंदोलन करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि छत्रपति शिवाजी महाराज एक महान योद्धा थे जिनका सम्मान न सिर्फ महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश और दुनिया में किया जाता है। राउत ने कहा कि शिवाजी महाराज कभी किसी के सामने नहीं झुके और उन्होंने हमेशा गद्दारों और बेईमानों को सजा दी।
राउत ने आगे कहा, “यह इतिहास है जो प्रेरणादायक है। महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र जरूर है, लेकिन वह मराठाओं की वीरता और संघर्ष का प्रतीक है। यह महत्वपूर्ण है कि आने वाली पीढ़ी को यह बताया जाए कि कैसे शिवाजी महाराज और मराठा सशक्त रूप से आक्रामक शत्रुओं से लड़े, और वे कभी भी जीत नहीं पाए। यह इतिहास हमेशा वैसा ही रहना चाहिए।”
संजय राउत ने आंदोलन के बारे में कहा, “नए-नए हिंदुत्ववादी और मुल्ले इतिहास के बारे में क्या जानते हैं? उन्हें महंगाई और किसानों की आत्महत्या पर बात करनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस की सरकार है, तो क्यों नहीं म्यान निकालते और कब्र को हटाते हैं? प्रधानमंत्री मोदी से कोई नहीं रोक रहा है, तो इस नाटक को बंद करो।”
राउत ने यह भी कहा कि शौर्य का प्रतीक कभी नहीं हटना चाहिए। उन्होंने एकनाथ शिंदे का उदाहरण देते हुए कहा कि शिंदे जानते हैं कि शौर्य के प्रतीकों को कभी खत्म नहीं किया जाना चाहिए। छत्रपति शिवाजी महाराज और औरंगजेब के बीच लंबा युद्ध हुआ था, और औरंगजेब 25 साल तक महाराष्ट्र में लड़ता रहा, लेकिन कभी भी जीत नहीं पाया। राउत ने कहा कि यह इतिहास आने वाली पीढ़ियों को जानना चाहिए, चाहे वह अफजल खान की कब्र हो या औरंगजेब की कब्र। जो लोग इतिहास को समझने के लिए तैयार नहीं हैं, वे देश के दुश्मन हैं।
ये भी पढ़ें-अंकिता लोखंडे, तेजस्वी प्रकाश समेत 25 सेलेब्स को लगा करोड़ों का चूना, जानें क्यों
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया पॉडकास्ट पर भी राउत ने सवाल उठाए। राउत ने कहा, “प्रधानमंत्री हमेशा कमजोर लोगों पर हमला करते हैं। वे चीन पर हमला क्यों नहीं करते? ट्रंप ने उनका और देश का अपमान किया है, लेकिन उन पर क्यों नहीं हमला किया जाता?”