Tuesday - 29 October 2024 - 3:34 PM

संजय राउत का ये ट्वीट किस ओर इशारा कर रहा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

एंटीलिया मामले की जांच अब महाराष्ट्र सरकार तक पहुंचती नजर आ रही है। इस मामले में अब मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने राज्य के गृह मंत्री पर वसूली टारगेट के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद से गृहमंत्री अनिल देशमुख की कुर्सी खतरे में पड़ती हुई नजर आ रही है। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने इस मामले को लेकर शायराना अंदाज में ट्वीट किया।

संजय राउत ने गीतकार जावेद अख़्तर की एक शायरी को ट्वीट किया है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘शुभ प्रभात, हमको तो बस तलाश नए रास्तों की है, हम हैं मुसाफिर ऐसे जो मंजिल से आए हैं।’

दरअसल, एंटीलिया मामले में हाल ही में मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से परमवीर सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया। इसके बाद सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाया गया है।

उनपर कहा गया है कि उन्होंने सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपये हर महीने वसूल करने को कहा था। वहीं, इस मसले पर अनिल देशमुख ने ट्वीट कर कहा कि कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए परमबीर सिंह ने ऐसे आरोप लगाए हैं।

वहीं दूसरी तरफ इस मामले में अनिल देशमुख का नाम आने के बाद से उद्धव सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है। विपक्ष ने उद्धव सरकार पर हमलावर हो गया है। इसके बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की है।

राज ठाकरे ने ट्वीट कर लिखा कि परमवीर सिंह की चिट्ठी से मुंबई की छवि धूमिल हुई है। गृह मंत्री अनिल देशमुख को तत्काल अपना इस्तीफा देना चाहिए। साथ ही मामले की जांच गहनता से होनी चाहिए।

इससे पहले बीजेपी भी उद्धव सरकार के मंत्री पर जमकर निशाना साध। विपक्ष के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच केंद्रीय जांच एजेंसियों से कराई जानी चाहिए।

परमवीर सिंह की चिट्ठी में उनपर जो आरोप हैं। उनके आधार पर या तो देशमुख को खुद इस्तीफा देना चाहिए या फिर सीएम उद्धव ठाकरे उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए।

ये भी पढ़े :BJP नेता ने ऐसा क्या कह दिया कि सदन में मच गया हंगामा

ये भी पढ़े : RSS में बदलाव, भैयाजी जोशी की जगह इनको मिली सरकार्यवाह की जिम्मेदारी

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर गठबंधन की सरकार चला रहे हैं। दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार कांग्रेस मुक्त मोर्चा बनाने में लगे हुए हैं। वहीं विवादों में घिरे राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख एनसीपी के नेता हैं। ऐसे में उनका नाम सामने आने के बाद गठबंधन के अंदर तूफान आ सकता है। इस मामले में अब एनसीपी पर कांग्रेस भी दबाव बना सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com