जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस अब पहले से ज्यादा एक्टिव हो गए है। जहां एक ओर बीजेपी का पूरा फोकस राम मंदिर को लेकर है।
बीजेपी एक बार फिर लोकसभा चुनाव में राम के नाम पर लड़ सकती है। इतना ही नहीं राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने में बेहद कम दिन रह गए है।
बीजेपी राम मंदिर के नाम पर पहले भी वोट बैंक की सियासत करती रही है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में वो इस मुद्दे को फिर से उठा सकती है लेकिन फर्क सिर्फ इतना होगा कि वो इस बार कहेंगी जो उसने जो वादा किया था उसे पूरा किया है और राम मंदिर बन गया है।
ऐसे में लोकसभा चुनाव में बीजेपी राम के नाम पर एक बार फिर राजनीति कर सकते हैं। अब अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण नहीं मिलने पर शिवसेना नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि अब केवल एक चीज बची है कि बीजेपी ऐलान करेगी कि भगवान राम चुनाव में उनके उम्मीदवार होंगे। भगवान राम के नाम पर इतनी राजनीति हो रही है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि बीजेपी ने पूरे कार्यक्रम को एक प्राइवेट इवेंट बना दिया है। इससे यह साबित होता है कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं, बल्कि बीजेपी का निजी कार्यक्रम है।