Friday - 28 March 2025 - 4:16 PM

संजय राउत ने बताया नागपुर हिंसा का कौन है जिम्मेदार

जुबिली न्यूज डेस्क 

महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर हुई हिंसा के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति पैदा हो गई है। पहले AIMIM और शिवसेना यूबीटी ने राज्य सरकार पर हमला बोला, और अब शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर कड़ा हमला किया है।

संजय राउत ने नागपुर हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वहां हिंसा फैलने का कोई कारण नहीं था। उनका कहना था कि यह वही शहर है जहां आरएसएस का मुख्यालय स्थित है और देवेंद्र फडणवीस का निर्वाचन क्षेत्र भी है। राउत ने सवाल उठाया कि ऐसे इलाके में हिंसा फैलाने की हिम्मत किसकी हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुओं को डराने और उनके ही लोगों से हमले करवाने के बाद उन्हें भड़काकर दंगे कराने का एक नया पैटर्न अपनाया जा रहा है।

राउत ने यह भी कहा कि औरंगजेब की कब्र हटाने की कोई आवश्यकता नहीं थी और सरकार को इस मुद्दे पर लोगों को क्यों उकसाने दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बजरंग दल जैसे संगठन सरकार के समर्थन से यह सब कर रहे हैं और औरंगजेब के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-धरती पर लौटने वाली हैं सुनीता विलियम्स, कब स्पेसक्राफ्ट होगा लैंड

वहीं, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हिंसा की स्थिति पर शांति बनाए रखने की अपील की और लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने का आग्रह किया। उन्होंने पुलिस से स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने को कहा और सभी से प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com