जुबिली स्पेशल डेस्क
मुम्बई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है और कहा है कि जब बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन वाली सरकार थी तब बीजेपी ने शिवसेना से गुलामों की तरह बर्ताव करती थी।
उन्होंने कहा कि शिवसेना सरकार होते हुए उसको तहजीह नहीं दी जाती थी। इतना ही नहीं बीजेपी शिवसेना को खत्म करने की कोशिश करना चाहती थी। संजय राउत ने यह बयान एक कार्यक्रम के दौरान दिया है।
उन्होंने बताया कि कैसे शिवसेना के समर्थन से बीजेपी सरकार चल रही थी लेकिन उन्हीं की दी हुई ताकत से शिवसेना को खत्म करने का काम किया जा जा रहा था।
उन्होंने इस दौरान कहा कि अब हम गर्व से कह सकते हैं कि राज्य का नेतृत्व शिवसेना के हाथों में है। संजय राउत ने नासिक में एक कार्यक्रम के दौरान भरोसा दिलाया है कि राज्य में शिवसेना की सरकार पांच साल चलेगी और साथ ही शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने रहेगे।
संजय राउत ने कहा कि जब तीन पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई, तो उन्होंने फैसला किया था कि उद्धव ठाकरे 5 साल के लिए मुख्यमंत्री होंगे।
बता दें कि अभी हाल में शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद कयासों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया था लेकिन संजय राउत ने इन सारे मुद्दों पर अपनी सफाई पेश की है।
बता दें कि साल 2019 में विधानसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी ने मिलकर चुनाव लड़ा था और बीजेपी सरकार बनाने की तैयारी में थी लेकिन शिवसेना ने अपना सीएम होने की बात कहकर बीजेपी से नाता तोड़ लिया था।
इसके बाद काफी दिनों तक वहां पर सियासी नाटक चला लेकिन बाद में शरद पवार की पहल से कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर शिवसेना ने वहां पर अपनी सरकार बना डाली और बीजेपी का सपना टूट गया।
यह भी पढ़ें : अनुप्रिया और निषाद के बाद राजभर पर भाजपा की निगाह
यह भी पढ़ें :…तो क्या जितिन प्रसाद योगी सरकार में बनेगे मंत्री
यह भी पढ़ें : जितिन प्रसाद को जॉइनिंग में TPS Rawat के मुक़ाबले तोला भर भी तवज्जो नहीं!
यह भी पढ़ें : CM योगी के अचानक से दिल्ली पहुंचने के क्या है मायने