जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को लेकर इन दिनों देश में बहस देखने को मिल रही है। वीर सावरकर को लेकर मंगलवार को ही राजनाथ सिंह ने दावा किया था कि महात्मा गांधी के कहने पर वीर सावरकर ने अंग्रेजों को दया याचिका लिखी थी। राजनाथ सिंह के इस बयान को लेकर घमासान देखने को मिल रहा है।
इस मामले पर कांग्रेस समेत कई दलों ने राजनाथ के इस बयान पर सवाल उठाया है लेकिन अब शिवसेना ने बीजेपी का साथ दिया है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने बुधवार को कहा इस पूरे मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि वीर सावरकर ने कभी भी अंग्रेजों से माफी नहीं मांगी थी।
संजय राउत ने क्या कहा
संजय राउत ने मंगलवार को मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि एक ऐसा स्वतंत्रता सेनानी जो एक दशक से ज्यादा समय तक जेल में रहा हो, वह अपने मकसद को पूर्ण करने के लिए रणनीति अपना सकता है ताकि जेल से बाहर आए।
यह भी पढ़ें : महंगाई की मार : CNG-PNG फिर हुई महंगी, 8 महीने में 5 बार बढ़े दाम
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री ने कहा-पेट्रोल-डीजल के कर के पैसे से लोगों को दी जा रही है फ्री वैक्सीन
यह भी पढ़ें : उपचुनाव के बाद जातीय जनगणना पर नीतीश लेंगे बड़ा फैसला
संजय राउत ने कहा कि राजनीति और कैद के दौरान अलग ही रणनीति अपनाई जाती है। उन्होंने कहा, कि यदि सावरकर ने ऐसी कोई रणनीति अपनाई तो फिर उसे माफी मांगना नहीं कहा जा सकता। सावरकर ने शायद ऐसी ही रणनीति अपनाई थी। उसे माफी नहीं कह सकते। सावरकर ने कभी भी ब्रिटिशर्स से माफी नहीं मांगी।’
राजनाथ ने क्या कहा
राजनाथ सिंह ने अंग्रेजों के समक्ष दया याचिका के बारे में एक खास वर्ग के लोगों के बयानों को गलत ठहराते हुए यह दावा किया कि महात्मा गांधी के कहने पर सावरकर ने अंग्रेजों के समक्ष दया याचिका दी थी। उन्होंने कहा कि सावरकर के बारे में झूठ फैलाया गया।
राजनाथ सिंह ने सावरकर को शेर बताते हुए कहा कि जब तक शेर अपनी कहानी खुद नहीं कहता, तब तक शिकारी महान बना रहता है। उन्होंने कहा कि देश सावरकर के महान व्यक्तित्व व देश भक्ति से लंबे समय तक अपरचित रहा।
राजनाथ सिंह उदय माहूरकर और चिरायु पंडित द्वारा लिखित पुस्तक वीर सावरकर- द मैन हू कैन्ड प्रिवेंटेड पार्टिशन के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे।