जुबिली न्यूज़ डेस्क
बीते कुछ समय से मीडिया में वीर सावरकर को लेकर बयानबाजियों का दौर जारी है। इसी बीच संजय राउत के बयान पर वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने प्रतिक्रिया दी दी है. उन्होंने कहा कि, मैं संजय राउत के बयान का स्वागत करता हूं, उन्होंने वीर सावरकर की निंदा करने वाले कांग्रेसियों को सही जवाब दिया है।
संजय राउत के बयान पर वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर: मैं संजय राउत के बयान का स्वागत करता हूं, उन्होंने वीर सावरकर की निंदा करने वाले कांग्रेसियों को सही जवाब दिया है। pic.twitter.com/rdWvWolAKo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2020
बता दें कि कांग्रेस सेवादल ‘वीर सावरकर कितने वीर’ बुकलेट में किए गए दावे के बाद से वीर सावरकर को लेकर तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि जो लोग वीर सावरकर का विरोध करते हैं उन्हें दो दिनों के लिए अंडमान जेल भेज दो, तब जाकर उन्हें समझ आएगा।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि जो लोग वीर सावरकर का विरोध करते हैं, वे शायद किसी भी विचारधारा या पार्टी से हो सकते हैं। उन्हें अंडमान सेलुलर जेल के सेल में सिर्फ दो दिन रहने दें, जहां सावरकर को बंधक बनाया गया था, तब उनके देश के लिए बलिदान और उनके योगदान का एहसास होगा।
यह भी पढ़ें : ट्रक से जा भिड़ी शबाना आजमी की कार, अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें : तो क्या सत्ता के लिए शिवसेना वीर सावरकर को भुला देगी
इससे पहले भी संजय राउत ने सावरकर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट किया था कि, ‘वीर सावरकर न केवल महाराष्ट्र बल्कि देश के भी देवता हैं। सावरकर नाम में राष्ट्र अभिमान और स्वाभिमान है। नेहरू और गांधी की तरह, सावरकर ने स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान दिया। ऐसे हर भगवान को सम्मानित किया जाना चाहिए। जय हिंद’
दरअसल, दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की ‘भारत बचाओ रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि उनका नाम राहुल गांधी है, ‘राहुल सावरकर नहीं है और वह सच बोलने के लिए कभी माफी नहीं मांगेंगे। भाजपा ने गांधी से उनके “रेप इन इंडिया” बयान के लिए माफी मांगने की मांग की थी। कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार में शामिल है।