जुबिली स्पेशल डेस्क
सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को बड़ी राहत दी है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सरकार उस मांग को मान लिया है जिसमें ईडी निदेशक संजय मिश्रा के कार्यकाल को आगे भी बढ़ा दिया जाए। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उनके एक्सटेंशन को 15 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है।
बता दें कि मोदी सरकार चाहती थी कि उनका एक्सटेंशन 15 अक्टूबर तक हो लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि उनका एक्सटेंशन को 15 सितंबर तक ही होगा।
इसके साथ ही इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने ही ईडी डायरेक्टर संजय मिश्रा के कार्यकाल को 110 दिन छोटा कर दिया था। इस वजह से वो 31 जुलाई तक ही संजय मिश्रा ईडी निदेशक बने रह सकते हैं लेकिन मोदी सरकार ने इसे बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।
केंद्र सरकार के मुताबिक नये ईडी डायरेक्टर तलाशने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए और इसके 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया जाए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अब सिर्फ 15 सितंबर तक ही बढ़ाया है।