न्यूज डेस्क
देश के टॉप-10 को-ऑपरेटिव बैंकों में से एक पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खाताधारकों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच एक पीएमसी बैंक के खाताधारक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खाताधारक के पीएमसी बैंक के खाते में करीब 90 लाख रुपये जमा है।
ओशिवारा के तारापोरेवाला गार्डन में रहने वाले संजय गुलाटी का पीएमसी बैंक में करीब 90 लाख रुपया जमा है। सोमवार को वह बैंक पर लगाई गई पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
इस प्रदर्शन के बाद जब वह घर पहुंचे तो उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई है। संजय गुलाटी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। संजय गुलाटी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सोसायटी के सेक्रटरी यतींद्र पाल कहते हैं, ‘संजय और उनके पिता सीएल गुलाटी जेट एयरवेज में काम करते थे। पहले संजय की नौकरी गई, फिर उनकी बचत भी खत्म होती गई। उन्हें किसी भी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी तो नहीं थी। उन्हें सिर्फ थाइरॉयड संबंधी समस्या थी। सोमवार को उन्होंने निवेशकों द्वारा आयोजित एक रैली में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने कई लोगों को रोते हुए, परेशान होते हुए देखा।’
दरअसल, पीएमसी बैंक के डूबने की खबरें फैलते ही लोग पैसे निकालने के लिए बैंक में उमड़ पड़े थे, जिससे अफरा-तफरी मच गई थी। पंजाब एंड महाराष्ट्र को ऑपरेटिव बैंक में ग्राहकों का 11500 करोड़ रुपया जमा है, बैंक की ब्रांच पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा में भी हैं।
बताते चले कि पीएमसी बैंक की 137 शाखाएं हैं और यह देश के टॉप-10 को-ऑपरेटिव बैंकों में से एक है। आरोप के मुताबिक पीएमसी बैंक के मैनेजमेंट ने अपने नॉन परफॉर्मिंग एसेट और लोन वितरण के बारे में आरबीआई को गलत जानकारी दी है, जिसके बाद आरबीआई ने बैंक पर कई तरह की पाबंदी लगा दी।