जुबिली स्पेशल डेस्क
मेलबर्न। भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने बुधवार को आस्ट्रेलियाई ओपन 2023 के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में अमेरिका की देसीरा क्रॉजिक और इंग्लैंड के नील स्कूप्स्की को पराजित खिताबी जंग में प्रवेश कर लिया है।
मार्गरेट कोर्ट एरिना में एक घंटा 52 मिनट तक चले मैच में अपने बेमिसाल करियर का अंतिम ग्रैंड स्लैम खेल रहीं सानिया ने जोड़ीदार बोपन्ना के साथ तीसरी वरीयता प्राप्त स्कूप्स्की और क्रॉजिक को 7-6 (7/5), 6-7 (5/7), 10-6 से पराजित करते हुए फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
जीत के सानिया मिर्जा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह शानदार मैच था, काफी नर्वस थे। यह मेरा आखिरी ग्रैंड स्लैम है और रोहन के साथ खेलना विशेष है।
वह मेरा पहला मिश्रित युगल जोड़ीदार था जब मैंने 14 साल की उम्र में उसके साथ जोड़ी बनाई थी और अब मैं 36 और वह 42 साल का है. हम अब भी खेल रहे हैं और हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है।
सानिया ने घोषणा की है कि फरवरी में दुबई में होने वाला डब्लूटीए टूर्नामेंट उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। उन्होंने अमेरिका और इंग्लैंड के अपने प्रतिद्वंद्वियों के संदर्भ में कहा,कि हम यहां पर एक बार फिर उतरकर और खुद को एक और मौका देने को लेकर उत्साहित हैं। हम टूर पर सर्वश्रेष्ठ मिश्रित युगल जोड़ी से खेल रहे थे और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना था।