स्पेशल डेस्क
साल 2011 विश्व कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में श्रीलंका को पराजित किया था और 28 साल बाद विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। लोग आज भी धोनी के विजयी छक्के को नहीं भूले हैं और उनकी तारीफ करते थकते नहीं है। इस विश्व कप को लेकर उस समय के श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने इंस्ट्राग्राम पर यह खुलासा किया है। दरअसल कुमार संगकारा इंस्ट्रग्राम पर आर अश्विन से बातचीत कर रहे थे।
इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान 2011 विश्व कप को लेकर कहा कि खिताबी जंग में दो बार टॉस हुआ था। कुमार संगकारा ने कहा कि फाइनल मैच में स्टेडियम पूरा भरा हुआ था और शोर की वजह से कुछ भी सुनायी नहीं पड़़ रहा था।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में जब पहली बार टॉस हुआ तो मैंने जीत लिया था लेकिन माही कंफर्म नहीं हो पाया, उसने मुझसे कहा कि क्या तुमने टेल कहा है, मैंने कहा नहीं मैंने हेड कहा है। यहां तक कि मैच रेफरी भी मेरे टॉस जीतने से सहमत थे, लेकिन धोनी ने मेरे कॉल को नहीं सुना था।
ऐसे में माही ने मुझसे कहा कि फिर से टॉस करते हैं। अगली बार भी टॉस मैंने जीता और हेड ही आया। संगकारा ने कहा कि मैं यह नहीं कह सकता हूं कि यह किस्मत था लेकिन उस दिन यदि भारत टॉस जीतता तो शायद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती थी।
यह भी पढ़ें :मुद्दे हैं फिर भी मोदी को टक्कर क्यों नहीं दे पा रहा है विपक्ष
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के खुले पत्र में क्या खास लिखा है ?यह भी पढ़ें :
यह भी पढ़ें : 4 साल में आधी हो गई GDP, आर्थिक मोर्चे पर असफल रहे नरेंद्र मोदी ?
गौरतलब हो कि फाइनल मुकाबला मुम्बई में खेला गया था और श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 274 रन बनाये थे। इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल चार विकेट खोकर इस लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया था। इस मुकाबले में गम्भीर, युवी और माही ने शानदार प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें : क्या भविष्य में भी मजदूरों के हितों को लेकर राजनेता सक्रिय रहेंगे?
यह भी पढ़ें : कौन है सीएम योगी का नया खबरी ?
यह भी पढ़ें : लाक डाउन 5.0 की विवशता को स्वीकार करें हम
इस तरह से भारत ने 28 साल बाद विश्व कप जीता था। विश्व विजेता बनने के बाद भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्र्शन किया और वन डे क्रिकेट के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में उसका प्रदर्र्शन अव्वल रहा।