जुबिली स्पेशल डेस्क
हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मामले में साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जून को हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है, लेकिन इसके बावजूद उनको एक रात लॉकअप में रहना पड़ा।
जानकारी के अनुसार अल्लू अर्जुन को शनिवार सुबह 7 बजे जेल से रिहा कर दिया गया है। जेल से रिहाई के बाद वो अपने घर पहुंचे और सभी का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं कानून का सम्मान करता हूं। जो हादसा हुआ वो बेहद दुखद था। पीडित परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा।
इससे पहले साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन को नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ आज ही FIR दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने एक्टर को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।