स्पेशल डेस्क
राजस्थान। राजस्थान में आजकल बजरी माफिया के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो चुके हैं कि वह अपने आगे किसी की नहीं सुनते हैं। इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब धौलपुर जिले में बजरी माफिया द्वारा जिला कलेक्टर नेहा गिरी के काफिले पर जानलेवा हमला बोल दिया है। इतना ही नहीं बजरी माफिया ने जिला कलेक्टर नेहा गिरी के काफिले पर लाठी डंडे लेकर हमला किया है।
इसके बाद हमला करने वाले से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके में बजरी माफिया की तलाशी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक दिन में कलेक्टर, एसडीएम समेत कई अधिकारियों का काफिला बड़ापुरा गांव के पास से गुजर रहा था लेकिन तभी बजरी से भरा ट्रैक्टर उनके काफिले के सामने आ गया।
इसके बाद फौरन बाद पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर के चालक पकड़ा तभी पीछे से लाठी-डंडे समेत कलेक्टर के काफिले पर हमला बोलने की कोशिश की जिसके बाद किसी तरह से कलेक्टर के काफिले को वहां सुरक्षित निकाला गया। इस दौरान ट्रैक्टर को चालक को लोगों ने छुड़ा लिया है।