Saturday - 26 October 2024 - 1:50 PM

सस्ता हुआ Samsung स्मार्टफोन, मिल रहा बंपर ऑफर, जल्दी करें…

जुबिली न्यूज डेस्क

फ्लिपकार्ट, अमेज़न समेत अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर डिस्काउंट की भरमार आई है. सैमसंग ने त्योहारी सेल के लिए गैलेक्सी सीरीज़ वाले अपने स्मार्टफोन फोन की कीमतों में 17 से 60 फीसदी तक की कटौती की है. इसी बीच सैमसंग इंडिया ने बताया है कि कहा कि ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म- अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर जारी त्योहरी सेल के पहले ही दिन उसने 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के 12 लाख से अधिक गैलेक्सी स्मार्टफोन बेचे हैं.

कंपनी ने कहा, ‘ऑनलाइन त्योहारी सेल के पहले दिन सैमसंग ने 12 लाख से ज्यादा गैलेक्सी डिवाइस बेचे जो भारत में एक नया रिकॉर्ड है. इसका मतलब साफ है कि कंपनी ने हर घंटे 50,000 फोन बेचे हैं. कीमत के लिहाज से सैमसंग ने 24 घंटे के दौरान 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कीमत के गैलेक्सी हैंडसेट बेचे.

ये भी पढ़ें-IRCTC घोटाले में तेजस्वी यादव की 18 अक्टूबर को पेशी

गैलेक्सी सीरीज़ पर भारी छूट

सैमसंग गैलेक्सी F23 5G को फ्लिपकार्ट सेल में 10,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि डिस्काउंट के बाद का दाम है. सैमसंग गैलेक्सी F13 को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. सैमसंग ने गैलेक्सी S20 FE 5G, गैलेक्सी S22 अल्ट्रा, गैलेक्सी S22, गैलेक्सी M53, गैलेक्सी M33, M32 प्राइम एडिशन और गैलेक्सी M13 फोन की कीमतों में कटौती की है. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल सैमसंग कंपना भी बंपर ऑफर दे रही है।

ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी में बड़ा सड़क हादसा, आठ की मौत, 25 से ज्यादा घायल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com