स्पेशल डेस्क
समस्तीपुर। राजनीति में अक्सर नेताओं की जुबान फिसलती रहती है। इतना ही नहीं अक्सर राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साधते हैं लेकिन इस चक्कर में उनकी जुबान बेलगाम हो जाती है। लोकसभा चुनाव के दौरान कई नेताओं की जुबान बेकाबू होती दिखी है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता ने किसको कहा ‘कुत्ता’
बीजेपी से लेकर कांग्रेस के नेताओं ने अक्सर राजनीतिक मर्यादा को तार-तार किया है। इसमें एक नया नाम जुड़ गया है। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बेहद बेतुका बयान दिया है।
@ANI पप्पू यादव ने ये क्या कह दिया- अगर योगी आदित्यनाथ और मैं एक ही राज्य में पैदा हुए होते तो मैं उनके सीने पर चढ़कर उनकी 32 हड्डियाँ तोड़ देता।#pappuyadav #yogiadiyanath pic.twitter.com/Mx95oON1EA
— kajal lall (@lallkajal) January 13, 2020
यह भी पढ़ें : बीजेपी ने आप को क्यों भेजा 500 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस
उनकी जुब़ान योगी को लेकर फिसल गई है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम पर तीखा हमला बोला है और इस दौरान उनकी जुबान बेकाबू होती दिखी। इसके साथ उनके बिगड़े बोल पर विवाद होना तय लग रहा है।
पप्पू ने मांगी आज़ादी pic.twitter.com/nIg2Z0eleW
— kajal lall (@lallkajal) January 13, 2020
यह भी पढ़ें :तो क्या उद्धव इस्तीफा देने के लिए मजबूर हो सकते हैं
उन्होंने कहा कि अगर योगी और पप्पू यादव एक ही राज्य में होते तो मैं उनके सीने पर चढ़कर उनकी 32 हड्डियां तोड़ देता। उन्होंने ये बात समस्तीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह के दौरान कही है। इतना ही नहीं राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने योगी को पागल तक कहा है। इस अवसर पर उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है।
यह भी पढ़ें : ‘काम न करने वाले, बेकार पड़े निखट्टू अधिकारियों को बाहर किया जाएगा’