यूपी चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही मेकिंग द ग्रैंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता के अंतर्गत ओपन वर्ग के खिलाड़ियों की राज्य स्तरीय ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम चक्र में नमन कुमार (गोरखपुर) को हराकर राज्य स्तरीय ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता जीती।
वहीं पर दूसरे बोर्ड पर खेल रही सानवी शुक्ला ने श्रेयांश अलसीसरिया के साथ बाजी बराबरी पर लाकर समाप्त की, तीसरे बोर्ड पर श्रेष्ठ यादव कानपुर ने प्रणव रस्तोगी (लखनऊ) को, चौथे बोर्ड पर सौम्या हसीजा ने भव्य जुनेजा को, पांचवीं बोर्ड पर वैष्णवी बागड़ी ने अक्षत अस्थाना को, छठे बोर्ड पर अहान अलसीसरिया ने आद्या गहलोत को, सातवें बोर्ड पर आयुष बिष्ट ने आनंद पंवार को, आठवीं बोर्ड पर सुवन देव ने श्रयांश को, नवें बोर्ड पर सुवांसी देव ने नीराजना निलय को और दसवीं बोर्ड पर स्वाति राणा ने कौशल किशोर को हराया।
प्रतियोगिता के अंतिम चक्र के उपरांत प्रमुख खिलाड़ियों की अंक स्थिति इस प्रकार रही प्रथम स्थान पर आगरा के संभव जैन (5 अंक) द्वितीय स्थान पर सौम्या हसीजा (गौतम बुध नगर) तृतीय स्थान पर श्रेष्ठ यादव (कानपुर) दोनों के 4 अंक, चौथे स्थान पर सानवी शुक्ला (झांसी ) पांचवें स्थान पर वैष्णवी बागड़ी (गाजियाबाद) छठे स्थान पर श्रेयांश अलसीसरिया (गौतम बुद्ध नगर) – (सभी के 3.5 अंक) सातवें स्थान पर प्रणव रस्तोगी (लखनऊ) ,नमन कुमार (गोरखपुर ), सुमन देव (गौतम बुद्ध नगर ) अहान अलसीसरिया (गौतम बुध नगर) आयुष बिष्ट (गौतम बुध नगर) (सभी 3 अंक )।