Friday - 4 October 2024 - 1:25 PM

हरियाणवी सिंगर के गाने पर संभल की SDM ने जमकर किया डांस, वीडिया वायरल

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में चल रहा कल्कि महोत्सव सुर्खियों में आ गया, जब महिला एसडीएम अधिकारी ने जोरदार डांस से महफिल जमा दिया। गांव के परिवेश से उठकर मेहनत के दम पर मुकाम हासिल करने वाली रितु रानी अभी संभल में चंदौसी की एसडीएम के तौर पर पोस्टेड हैं। महोत्सव के दौरान गायिका रेणुका पवार के गानों पर एसडीएम ने डांस से महफिल लूट ली।

चंदौसी की SDM के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने जबर्दस्त डांस से महफ़िल लूट ली। उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में आयोजित कल्कि महोत्सव में PCS नीतू रानी के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। मशहूर सिंगर रेणुका पंवार के गानों पर SDM नीतू रानी चौधरी ने काले रंग की साड़ी पहने हुए मंच पर ऐसा डांस किया कि महफ़िल देखती रह गयी।

जानें कौन है रितु रानी 

मुजफ्फरनगर के चरथावल ब्लॉक के महाबलीपुर निवासी नीतु रानी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा 2019 में 34वीं रैंक हासिल कर डिप्टी क्लेक्टर का पद हासिल किया। गांव के ही प्राइमरी स्कूल से शुरुआती पढ़ाई के बाद से रितु ने चरथावल के आर्य कन्या स्कूल से इंटरमीडिएट तक और फिर यहीं महाराजा अग्रसेन कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की।

ग्रेजुएशन के बाद पॉलिटेक्निक में ए-लेवल की पढ़ाई के बाद देहरादून से मैनेजमेंट स्टडीज की पढ़ाई की। एमबीए के बाद कुछ साल तक जॉब करने के बाद मैंने सिविल सेवा की तैयारी का रास्ता चुना। इसी दौरान बी.एड के बाद यूपीटेट और सीटेट जैसी परीक्षा को भी क्वालिफाई किया। इसी दौरान एलएलबी की पढ़ाई भी शुरू की और एक साल तक पढ़ाई पूरी की।

DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया के प्रयासों से संभल जिले की स्थापना का कार्यक्रम भव्य रूप से शुरू कराया गया है। जिला प्रशासन की ओर से सात दिवसीय कार्यक्रम शुरू कराया गया है, जो 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम को संभल कल्कि महोत्सव नाम दिया गया है। इसी कड़ी में हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार अपना स्टेज शो करने यहां पहुंची थी। इस दौरान हरियाणवी सिंगर के साथ चंदौसी तहसील की एसडीएम नीतू रानी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com