- खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मिक्स टीम में जीता सिल्वर
- अगला लक्ष्य ओलंपिक
जुबिली स्पेशल डेस्क
गौतम बुद्ध नगर/नई दिल्ली । कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स” में 10 मीटर राइफल मिक्स टीम में सिल्वर मेडल जीतने वाले समरवीरा सिंह 10 और 50 मीटर राइफल दोनों के खिलाड़ी हैं लेकिन आज यहां पर उन्होंने 10 मीटर राइफल मिक्स टीम में सिल्वर मेडल जीता है।
अपने पुलिस पिता दलवीर सिंह को पास मौजूद पिस्टल को देख कर इस गेम के प्रति आकर्षित हुए। वर्ष 2018 में उन्होंने तय किया कि निशानेबाजी में हाथ आजमाने की और इसमे उनके पापा के अलावा मां नीतू ने और चाचा मनोज कुमार ने बहुत ज्यादा प्रोत्साहित किया।
जिसका नतीजा आज मिक्स टीम में वह सिल्वर मेडल को अपनी झोली में डाला है। इससे पहले उन्होंने 2022 में भी टीम मेडल जीता है। रविवार को हुए मैच के शुरुआती चरण में वह काफी नर्वस हो गए थे। इसकी वजह यह पॉइंट ओरिएंटेड होना बताया, लेकिन जब उन्होंने टेक्निक पर अपने को फोकस किया तो परिणाम सिल्वर मेडल के रूप में सामने आया।
समरवीर के परिवार में स्पोर्ट्स से तो कोई जुड़ा हुआ नही है लेकिन उनके पिता जी और चाचा मनोज कुमार के देखरेख में अपने सपने को साकार कर रहे हैं। वह हर दिन दिल्ली से कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करने के लिए आते हैं। उनका लक्ष्य ओलंपिक पदक पर है ।
वह खेलो इंडिया गेम्स में 2018 से भागीदारी कर रहे हैं और उन्हें लगता है कि यह युवा कहि7के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। उस खेल आयोजकों के इंतजाम से काफी खुश है और उन्हें लगता है कि ऐसे ही राज्य स्तर पर होने वाले गेम्स में भी इंतजाम होना चाहिए।