स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पिछली होली पर मुलायम परिवार एक साथ नजर आया था। इतना ही नहीं होली के दिन सैफई में अखिलेश यादव ने सारे गिले-शिकवे दूर कर अपने चाचा शिवपाल यादव का आशीर्वाद लेते हुए चरण स्पर्श भी किया था लेकिन इस बार ऐसा होगा या नहीं अभी कहना जल्दीबाजी होगी।
मुलायम परिवार से मिली जानकारी के अनुसार यादव कुनबा मंगलवार को रंगों के त्यौहार होली के मौके पर सैफई में एक साथ नजर आ सकता है लेकिन अभी सवाल है कि क्या शिवपाल यादव और अखिलेश यादव एक साथ नजर आयेंगे या नहीं। लम्बे अर्से से चाचा और भतीजे में रार देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें : हथियारों के कारोबार में अमेरिका की बादशाहत कायम
इतना ही नहीं काफी समय से दोनों के बीच कोई बातचीत की सूचना भी नहीं है। दोनों के बीच सियासी दूरियां कम होने का नाम नहीं ले रही है।
मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में होली का पर्व बेहद अनोखे तरीके से मनाया जाता है। जानकारी के मुताबिक होली के मौके पर पूरा परिवार एक साथ नजर आता है। इस दौरान मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और अखिलेश यादव भी सैफई में एक साथ देखे जाते है।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी का बांग्लादेश में क्यों हो रहा है विरोध
यूपी में होने वाले विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखकर सपा-प्रसपा अपनी रणनीति बनाने में लगी हुई है लेकिन दोनों पार्टियों के बीच अभी कोल्ड वार जारी है।पिछले कुछ महीनों के सियासी घटनाक्रम भी तेजी से बदला है।
शिवपाल यादव को जब पता चला था कि अखिलेश यादव के खिलाफ नारेबाजी की गई और उनको फोन पर धमकी दी गई तो इस पर शिवपाल यादव ने बेहद कड़ा रूख अपनाते हुए कहा था कि सियासी बातें अलग है लेकिन अगर कोई किसी तरह की भतीजे को धमकी देगा तो फिर उससे निपटना वो जानते हैं।
यह भी पढ़ें : हथियारों के कारोबार में अमेरिका की बादशाहत कायम
अब देखना होगा जब होली के अवसर पर मुलायम कुनबा एक होता है या नहीं। इसके साथ यह भी देखना होगा कि शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच कोई बातचीत होती है या नहीं?