जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि नए किसान कानूनों के खिलाफ समाजवादी पार्टी सात दिसम्बर से हर जिले में किसान यात्रा निकालेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि इस किसान यात्रा के ज़रिये किसानों की आय बढाने और खेती किसानी बचाने की मांग की जायेगी.
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता साइकिल और मोटरसाइकिल पर सवार होकर जनता को किसानों के मुद्दों से जागरूक करेंगे. बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा है कि किसान चौतरफा मार झेल रहा है. न किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिला न उसकी आय दुगनी हुई.
यह भी पढ़ें : किसान और सरकार की रार कायम, 5 दिसम्बर को फिर होगी बैठक
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने दिया कोरोना संक्रमित मरीजों की विशेष देखभाल का निर्देश
यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन ने तो कवियों और शायरों को भी जगा दिया है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मोहब्बत ऐसे क़ानून को मानने से इनकार करती है
जो किसान मांग करते हैं उनका दमन करती है सरकार. लाठी, गोली और आंसूगैस के गोलों के साथ-साथ उन पर पानी की बौछार भी फेंकती है. अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी किसानों के हक़ में लड़ेगी और उनका साथ देगी. अखिलेश यादव ने जनता से अपील की है कि अपना हक़ हासिल करने के लिए जो किसान सड़क पर हैं वह उनका ध्यान रखें. यह हमारे अन्नदाता हैं और इनका पेट भरा रहे यह हम सबका फर्ज़ है.