जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में कुछ दिन ही बचा है। इतना ही नहीं पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। सभी राजनीतिक दल पूरी दम-खम से चुनाव मैदान में हैं उतर रहे है।
समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस बार कई मुस्लिम बहुल सीटों पर भी गैर मुस्लिमों को टिकट दिया है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को अपने 159 प्रत्याशियों की सूची सामने आ चुकी है।
इस सूची में मुस्लिम बहुल सीटों पर भी गैर मुस्लिमों को उतारा गया है। अगर देखा जाए तो अब तक सपा और राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) गठबंधन ने अब तक 36 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : वर्धा में सड़क हादसे में 7 मेडिकल स्टूडेंट की मौत
यह भी पढ़ें : चीनी टेनिस खिलाड़ी शुआई के समर्थन वाली टी-शर्ट पर लगा बैन हटा
यह भी पढ़ें : इंदौर में मिला ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट, फेफड़ों को कर रहा संक्रमित
मुस्लिमों को टिकट को लेकर बसपा ने अभी तक 37 सीटों पर मुस्लिमों को टिकट दिया, सपा गठबंधन ने 36 सीटें मुस्लिमों को टिकट दिया है… वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने अब तक 24 प्रत्याशियों में से 21 मुस्लिमों को टिकट दिया है। हालांकि अहम बात ये है कि सपा ने मुस्लिमों की आबादी वाले इलाके में मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारा है।
सपा गठबंधन से कितने मुस्लिम चेहरे
- स्याना- दिलनवाज खान
- कोल- शाज इसहाक अज्जू
- अलीगढ़- जफर आलम
- फिरोजाबाद- सैफुर्रहमान
- बहेड़ी- अताउर्रहमान
- मीरगंज- सुल्तान बेग
- भोजिपुरा- शहजील इस्लाम अंसारी
- शाहजहांपुर- तनवीर खान
- बिसवान- अफजल कौशर
- शाहाबाद- आसिफ खान बब्बू
- भोजपुर- अरशद जमाल
- सिसामऊ- इरफान सोलंकी
- बेहट- उमर अली खान
- सहारनपुर ग्रामीण- आशु मलिक
- कैराना- नाहिद हसन
- थाना भवन- अशरफ अली
- नजिबाबाद- तसलीम अहमद
- धामपुर- नईमुलहसन
- कांठ- कमाल अख्तर
- ठाकुरद्वारा- नवाब जान
- मुरादाबाद ग्रामीण- नासिर कुरैशी
- मुरादाबाद शहर- युसुफ अंसारी
- कुंदरकी- जियाउर्रहमान
- बिलारी- इरफान फहीम
- संभल- इकबाल महमूद
- स्वार- अब्दुल्ला आजम
- चमरौआ- नसीर खान
- रामपुर- आजम खान
- अमरोहा- महबूब अली
- सिवालखास- गुलाम मोहम्मद
- किठौर- शाहिद मंजूर
- मेरठ- रफीक अंसारी
- मेरठ दक्षिण- आदिल चौधरी
- बागपत- अहमद हमीद
- धौलाना- असलम चौधरी
- बुलंदशहर- हाजी युनुस