जुबिली न्यूज़ डेस्क
यूपी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के 503 नए पॉजिटिव मामलें सामने आये हैं। इससे प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार के पार पहुंच चुकी है। इस बीच खबर है कि समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
बताया जा रहा कि शुक्रवार को धर्मेन्द्र यादव ने बुखार आने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था। इसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई फिलहाल उनका इलाज सैफई अस्पताल में चल रहा है। साथ ही उनके संबंधित लोगों को सतर्कता बरतने को कहा गया है।
गौरतलब है कि शनिवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों (शनिवार) में कोरोना वायरस के 503 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इससे कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार के पार हो चुकी हैं। अब तक 13119 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया जा चुका है।
ये भी पढ़े : कोरोना की मार से नहीं बच पाया फलों का राजा ‘आम’
ये भी पढ़े : मोबाइल एप के जरिए होगी यूपी में मैन पावर सप्लाई, सीएम ने दिए निर्देश
ये भी पढ़े : पूर्वांचल का बैक बोन बनेगा एक्सप्रेस-वे
इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 4858 है, जबकि 7875 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट 60 फीसदी है। वहीं राज्य में 20 नई मौतों के साथ कोरोना वायरस के कारण अब तक 385 लोगों की मौत हो चुकी है।