Saturday - 7 December 2024 - 5:18 PM

समाजवादी पार्टी ने महाविकास अघाड़ी छोड़ने का किया फैसला, अबू आजमी ने कही ये बात

जुबिली न्यूज डेस्क 

विधानसभा चुनाव में हार के झटके के बाद से ही महाविकास अघाड़ी में फूट की चर्चा चल रही थी। महाराष्ट्र में सत्ता स्थापित होने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। फिर विधानसभा के विशेष सत्र के पहले ही दिन एमवीए को बड़े झटके का सामना करना पड़ा।

क्योंकि समाजवादी पार्टी ने महाविकास अघाड़ी छोड़ने का फैसला कर लिया है। जहां विपक्षी दल के नेताओं ने ईवीएम का विरोध करते हुए विधायक पद की शपथ नहीं लेने का रुख अपनाया। वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक और महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी शामिल हुए। अबू आजमी ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए एमवीए को अलविदा कर दिया। महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के दो विधायक हैं।

अबू आजमी ने क्या कहा?

अबू आजमी ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) की ओर से बाबरी मस्जिद को ढहाये जाने के लिए लोगों को बधाई देते हुए एक अखबार में विज्ञापन दिया गया था। उनके (उद्धव ठाकरे के) सहयोगी ने भी मस्जिद को ढहाए जाने की सराहना करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है। आजमी ने कहा कि हम एमवीए छोड़ रहे हैं। मैं (समाजवादी पार्टी अध्यक्ष) अखिलेश सिंह यादव से बात कर रहा हूं।

सपा ने क्यों उठाया ऐसा कदम

दरअसल शिवसेना के विधान पार्षद मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की घटना पर पोस्ट किया था, जिसके जवाब में सपा ने यह कदम उठाया। नार्वेकर ने मस्जिद ढहाये जाने की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ ही शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का कथन लिखा कि मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने यह किया।

शिवसेना सचिव ने पोस्ट में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और खुद की तस्वीरें भी पोस्ट कीं। आजमी ने कहा कि अगर एमवीए में कोई भी ऐसी भाषा बोलता है, तो भाजपा और उनके बीच क्या अंतर है? हमें उनके साथ क्यों रहना चाहिए?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com