स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के रिश्तें को लेकर हर दिन नये-नये खुलासे सुनने को मिल रहे हैं। इतना ही नहीं सपा-प्रसपा का विलय को लेकर भी चर्चा तेज चल रही है।
सोशल मीडिया पर तेजी से इस बात की चर्चा हो रही है कि चाचा और भतीजे के बीच चल आ रही रार खत्म हो जाएगी और दोनों फिर एक साथ आ सकते हैं लेकिन अभी तक इसपर शिवपाल यादव ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया है और न ही सपा में जाने की बात कही है।
इस पूरे मामले में अखिलेश यादव ने अपने चाचा को इशारों में पार्टी में लौटने की नसीहत तक दे डाली है लेकिन इस बात को मानने से शिवपाल ने साफ इंनकार कर दिया है।
उधर इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने इस पूरे मामले में कोई बयान देने से बचते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अभी तक इसपर कोई बयान नहीं दिया है। बता दें कि शिवपाल यादव बनाम अखिलेश यादव के बीच चली आ रही रार के पीछे भी राम गोपाल यादव को बताया जा रहा है।