न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए सपा का घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बिना सामाजिक न्याय के ग़रीबी के ख़िलाफ़ लड़ाई एक धोखा है। बिना महिलाओं को बराबर का सम्मान दिये विकास अधूरा है। सबका साथ सबका विकास के लिए एक साथ आना होगा।
अखिलेश ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की सरकार बेरोज़गारी के आँकड़े छुपा रही है। बिना इसको बताए देश ख़ुशहाली के रास्ते पर नहीं जा सकता।
अखिलेश ने कहा,
‘जीएसटी से कुछ लाभ तो हुआ होगा, मगर बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। नोटबंदी से इतनी मौतें हुई हैं, उसका कोई रेकॉर्ड नहीं है। बैंक डूब रहे हैं।’
सपा का मैनिफेस्टो जारी करते समय अखिलेश ने कहा कि सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन पर आधारित हमारा डॉक्युमेंट जनता को समर्पित है। सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन के विचार के साथ हम चुनाव में उतरे हैं।
अखिलेश ने कहा,
‘बीजेपी कहती है कि उन्होंने एक्सप्रेसवे बनवाए, सड़कें बनाई हैं। मगर काम से ज्यादा प्रचार किया है। समाजवादियों ने देश का सबसे बेहतरीन एक्सप्रेसवे और पुलिस रेस्पॉन्स सिस्टम दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘इस देश का किसान तभी खुशहाल होगा जब किसान खुश होगा और किसानों का कर्ज माफ होगा।’
अमीर को अमीर और ग़रीब को ग़रीब बनाने से रोकने के लिए सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन का रास्ता निकाला है। हमारे दल की विचारधारा के क्या विचार हों उसको लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सेना में अहीर रेजिमेंट बने। अखिलेश ने कहा कि जीएसटी से व्यापारियों का नुकसान हुआ है। बिना प्राइमरी एजुकेशन को ठीक किये कुछ सही नहीं हो सकता। बच्चे पढ़ाई में बहुत पैसे खर्च करते हैं लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिलती है।
बीजेपी पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि लोकसभा में भाजपा सिर्फ एक सीट जीत रही है। प्रधानमंत्री के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि यूपी ने कई प्रधानमंत्री दिये हैं। अगर यूपी से इस बार भी कोई पीएम बनेगा तो मुझे बड़ी खुशी होगी।