स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश में अली और बजरंगबली को लेकर लगातार सियासत देखने को मिल रही है। लोकसभा चुनाव के शुरुआती चरणों में अली और बजरंबली को लेकर बीजेपी और सपा-बसपा के गठबंधन में अच्छी-खासी रार देखने को मिली थी। हालांकि इस चुनाव में जनता के मुददें को कम उठाया जा रहा है जबकि राजनीति दल लगातार एक दूसरे पर हमला बोलने में विश्वास दिखा रहे हैं।
मोदी को रोकने के लिए अखिलेश यादव बीजेपी को रडार पर ले रहे हैं। कुशनीनगर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली में एक चौंकाने वाली बात तब सामने आयी जब एक व्यक्ति बजरंगबली का भेष जा पहुंचा।
इसको देखते हुए अखिलेश यादव ने उसे मंच पर बुलाया। उसके सामने हाथ जोडक़र उसे प्रणाम किया। इसके बाद उस युवक ने पूर्व सीएम अखिलेश के सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया। इस अवसर पर अखिलेश ने एक बार फिर मोदी-योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि 5 साल दिल्ली के और 2 साल बाबा का हिसाब लेना है। उन्होंने कहा कि पीएम ने सारे वादे भूल चुके हैं।