Friday - 28 March 2025 - 5:49 PM

सलमान खान की घड़ी ने मचाया बवाल, केआरके से लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा…

जुबिली न्यूज डेस्क 

सलमान खान इन दिनों फिल्म सिकंदर के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हो रही है. इसी बीच सलमान खान को राम मंदिर घड़ी पहने देखा गया. उनकी इस घड़ी को लेकर विवाद हो गया है. फिल्म क्रिटिक केआरके ने उन पर गुस्सा जाहिर किया है. वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सख्त ऐतराज जताया है.

केआरके बोले- ‘मुस्लिमों का उड़ाया मजाक’

फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने X पर लिखा, ‘उन सभी मुस्लिमों को मुबारकबाद जो ईद पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर देखने जा रहे हैं और उन्हें ईदी देना चाहते हैं.  वो राम जन्मभूमि एडिशन की जियोनिस्ट को. वॉच पहनकर सभी मुस्लिमों का मजाक उड़ा रहे हैं. उनके सभी मुस्लिम फैंस बेशर्म हैं.’

Salman Khan Ram Mandir Watch Controversy: सलमान खान की राम मंदिर घड़ी पर विवाद, भड़के केआरके बोले- 'मुस्लिमों का मजाक उड़ा रहे

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी  

वहीं मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सख्त ऐतराज जताया है. मौलाना के मुताबिक शरिया में किसी भी मुसलमान को गैर-मुसलमानों के धार्मिक प्रतीकों, इमारतों या मंदिरों का प्रचार करने की अनुमति नहीं है. ऐसा करना हराम माना गया है. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे पाप समान बताया है.

ये भी पढ़ें-“सेक्स पार्टी” में गई माडल, खून से लथपथ..शरीर पर भयानक घाव..अधमरी हालत में मिली…ऐसा क्या हुआ?

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा, “इस्लामी कानून किसी भी मुसलमान को गैर-मुसलमानों के धार्मिक प्रतीकों, इमारतों या मंदिरों का प्रचार करने की अनुमति नहीं देता है. यदि कोई मुसलमान इस तरह के प्रचार में शामिल होता है-चाहे वह मंदिर का हो या ‘राम संस्करण’ वाली घड़ी पहनकर तो शरिया के अनुसार, वो अपराध कर रहा है. उसे पाप माना जाता है. ये कार्य हराम है. मैं सलमान खान को नसीहत देना चाहता हूं कि वो अपने हाथों से राम नाम एडिशन की घड़ी उतार दें.”

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com