सपनों का शहर मुंबई जहां हर रोज हजारों लोग अपने लाखों सपने लेकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने आते हैं, लेकिन सफलता कुछ ही के हाथ लगती है। जो लोग अपने सपने पूरे नहीं कर पाते, वे दूसरे काम कर जिंदगी जीने की कोशिश करने लगते है ।
ऐसे ही कुछ कहानी है चेतन राव कि सलमान खान की फिल्म भारत और दिल्ली क्राइम जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके चेतन राव इन दिनों चर्चा में है। दिल्ली से हजारों सपने लिए चेतन मुंबई कुछ कर गुजरने का हौसला लिए आये थे ।
चेतन राव सबसे पहले फिल्म सेट पर स्पॉट बॉय के तौर पर काम करना शुरू किया था, जहां उन्हें एक्टिंग को लेकर काफी कुछ सीखने को मिला। इसके बाद वो क्राइम पेट्रोल जैसे क्राइम शो में छोटी-मोटी भूमिका में नजर आने लगे। अब काम न होने की वजह से वह फ़ूड डिलीवरी एप ‘स्विगी’ (Swiggy) में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करते हैं।
Today the #swiggy delivery guy, who delivered food at my place is an actor and he did a cameo with me in #delhicrime . Whenever is not getting acting job, he does this. RESPECT 🙏
— Rajesh Tailang (@rajeshtailang) May 29, 2019
यह बात एक्टर राजेश तेलंग ने बताई। उन्हें भी इसका पता तब चला जब चेतन उनके घर फ़ूड डिलीवरी के लिए गए थे। दरअसल, चेतन की कहानी भी फिल्मी अंदाज में सामने आई है। वो एक एक्टर राजेश तैलंग के घर खाने की डिलीवरी करने पहुंचा। राजेश और चेतन ने वेब शो दिल्ली क्राइम में साथ काम किया था। ऐसे में जब राजेश ने चेतन को पहचाना तो उसके संघर्ष पर गर्व करने और उसकी कहानी सोशल मीडिया पर साझा की।
राजेश ने अपने ट्वीट में लिखा ‘आज स्विगी का जो डिलीवरी बॉय मेरे घर खाना डिलीवर करने आया, वह वक एक्टर है और उसने मेरे साथ ‘दिल्ली क्राइम’ में काम किया है। जब भी उसे काम नहीं मिलता वह यही करता है। रिस्पेक्ट।
वाटर पार्क जाने से पहले इन बातों को जरुर पढ़ें
वही, मीडिया से बात करते हुए चेतन ने कहा कि ‘मुझे टीवी और फिल्म्स देखने का शौक है। मैं हमेशा से एक्टर बनाना चाहता था। फिल्म इंस्टिट्यूट के लिए पैसे न होने के कारण थियेटर करने की सोची, लेकिन उतने पैसे भी नहीं थे, तो टीवी को गुरु मानकर उससे एक्टिंग सीखी।’
साथ ही उन्होंने बताया, ‘साइड रोल करने के कारण उतने पैसे नहीं कमा पाता इसलिए डिलीवरी बॉय काम करता हूं, ताकि अपने खर्च को पूरा कर सकूं। कई बार लोग मुझे पहचान लेते हैं, वो देखकर मुझे खुशी मिलती हैं। मैं जानता हूं कि आज मैं डिलीवरी बॉय हूं, लेकिन मेहनत के दम पर सुपरस्टार जरूर बनूंगा।