जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल बीती रात को सलमान खान को एक सांप ने काट लिया था। इसके बाद आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब उनको घर रवाना कर दिया गया है। ये घटना सलमान खान के अपने पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर हुई जहां पर उनको सांप ने काटा था।
स्थानीय मीडिया की माने तो सलमान खान 25 दिसंबर की रात को अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे थे और इसी दौरान सलमान को सांप ने काट लिया था और इसके बाद फौरन उनको अस्पताल लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब नौ बजे उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और अब अपने घर पर आराम कर रहे हैं। उनकी हालत को लेकर कहा जा रहा है कि अभी स्थिर है। बताया जा रहा है कि सलमान अपने पूरे परिवार के साथ नया साल मनाने के लिए अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस पर पहुंचे थे तभी इस तरह की घटना हुई है।
बता दें कि सलमान खान अपना 56वां जन्मदिन मनाने के लिए यहां पर पहुंचे थे। कोरोना की वजह से सलमान खान केवल अपने परिवार के साथ बर्थडे मनाना चाहते थे और मीडिया रिपोट्र्स की माने तो एक छोटी सी बर्थडे पार्टी के आयोजन करने की बात थी।
इससे पहले सलमान खान ने रियलिटी शो बिग बॉस 15 के वीकेंड के वार में शनिवार को अपना जन्म दिन मनाया था । इस दौरान रियलिटी शो बिग बॉस 15 में प्रतिभाग करने वाले कंटेस्टेंट के साथ-साथ आलिया भट्ट, एसएस राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : शादी के छह महीने बाद ही हो गया बच्चा, फिर उसके बाद…
यह भी पढ़ें : मुक्ति की डायमंड जुबिली पर गोवा को मिलीं कई सौगातें
यह भी पढ़ें : बदमाशों ने पुलिस कस्टडी में ही उसे उतार दिया मौत के घाट
यह भी पढ़ें : अखिलेश का योगी सरकार पर बड़ा हमला, लगाया फोन टेपिंग का इल्जाम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट