जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान, निर्माता-निर्देशक करण जौहर, एकता कपूर, साजिद नाडियाडवाला, और संजय लीला भंसाली के खिलाफ जौनपुर के सीजेएम कोर्ट में मुकदमा कायम किया गया है. हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट ने इन लोगों पर सुशांत सिंह राजपूत को प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.
आरोपितों पर इलज़ाम है कि इन लोगों ने फ़िल्मी दुनिया में ऐसा सिंडीकेट बना लिया है जिसमें इनकी मर्जी को नहीं मानने वाले कलाकार का करियर तबाह कर दिया जाता है. उन्हें इतना परेशान किया जाता है कि या तो वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ जाते हैं या फिर आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें : केदारनाथ के बाद से समाज से कट गए थे सुशांत सिंह राजपूत
यह भी पढ़ें : KRK की ये बायोपिक खोलेगी सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज़
यह भी पढ़ें : क्यों सुशांत क्यों? आखिर तुमने ऐसा क्यों किया?
यह भी पढ़ें : क्यों चर्चा में है सुशांत सिंह की बहन का Facebook पोस्ट ?
एडवोकेट हिमांशु के अनुसार बिहार के सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मेहनत के बल पर बालीवुड में अपना शानदार मुकाम बना लिया था. उनकी फ़िल्में हित होने लगी थीं लेकिन वह इस सिंडीकेट के सामने हथियार डालने के लिए तैयार नहीं था. सुशांत की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर इस सिंडीकेट ने उसके खिलाफ अफवाहें भी उड़ाईं और कई समारोहों में उसे बेईज्जत भी किया. उसे मिली सात फ़िल्में उससे छिनवा दीं. सुशांत को इतना मजबूर कर दिया गया कि उसने आत्महत्या का रास्ता अपना लिया. कोर्ट ने 30 जून को गवाही की तारीख तय की है.