पूरे देश में मदर्स डे मनाया जा रहा है। हर कोई अपनी मां को लेकर सोशल मीडिया पर भावनात्मक संदेश साझा कर रहे हैं। बॉलीवुड के दबंग खान को भी अपनी मां से गहरा लगाव है। उन्होंने मदर्स डे पर अपनी मां को लेकर कहा है कि वह बच्चपन में काफी शरमाते थे और अपनी मां का पल्लू पकड़ भागते थे।
उन्होंने मदर्स डे पर एक बेहद चौंकाने वाली बात कहते हुए कहा कि उनकी मां आज भी उन्हें बेलन से मारती है। उन्होंने कहा कि मां के हाथ से उन्हें पीली वाली दाल और चावल खाने को मिलता है, हालांकि अब नहीं मिलता है मां के हाथ से खाने का मौका, इस वजह से उन्होंने इसे खाना ही बंद कर दिया है।
उन्होंने कहा कि उनके पापा सलीम खान घर में काफी अनुशासन रखते हैं लेकिन उनकी मां ने उन्हें बहुत अच्छे से संभाला है। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आये हैं, इस वजह से इसका असर मेरी मां पर भी हुआ है।