स्पेशल डेस्क
बॉलीवुड के दबंग खान के नाम से मशहूर सलमान खान अपनी शादी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। कहा तो यहां तक जाता है सलमान की शादी हो चुकी है लेकिन ये केवल अफवाह होती है। अब तक सलमान सिंगल है। उनकी शादी को लेकर चाहे कुछ भी कयास लगाये जाये लेकिन उनकी शादी अब तक नहीं हुई है।
53 साल के सलमान अब तक सिंगल है। इस दौरान उनके जिंदगी में कई लड़कियां आई और कब चली गई किसी को पता नहीं चला है। कैटरीना कैफ से उनका नाम अब भी जोड़ा जाता है। दोनों का इश्क परवान भी चढ़ा लेकिन शादी तक नहीं पहुंचा। फिल्मफेयर से बातचीत के दौरान सलमान अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें आज तक किसी भी महिला ने शादी के लिए प्रपोज नहीं किया है।
इससे पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में में सलमान ने सच में कटरीना कैफ से शादी कर रहे थे। वीडियो पर गौर करे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के गले में सलमान खान वरमाला डालते हुए नजऱ आ रहे हैं। वीडियो में कटरीना कैफ लाल रंग की साड़ी और बालों में गजरा लगाकर बला की खूबसूरत नजर आ रही है।
शादी के समय लोग फूलों की बारिश करते दिख रहे हैं लेकिन सलमान की शादी का सच कुछ और है। दरअसल ये वीडियो सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत का बताया जा रहा है। इस वीडियो देखने के बाद फैंस ने भी सलमान को शादी करने की सलाह तक दे डाली थी।
बॉलीवुड में सलमान खान और कैटरीना कैफ के इश्क को लेकर मीडिया में खूब सुर्खियां मिल चुकी है। खबरे तो यहां तक आ रही थी दोनों बहुत जल्द शादी भी कर सकते हैं लेकिन बाद में ये गलत साबित हुई है।
दोनों भले एक दूसरे के अच्छे दोस्त होने की बात करते हैं लेकिन फैंस को इन दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर खूब पसंद आती है। सलमान खान और कैटरीना कैफ अपनी फिल्म भारत का प्रचार-प्रसार करने में लगे हुए है।
सलमान और कैटरीना के रिश्ते किसी से छुपे नहीं है। दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं लेकिन अभी तक इनके रिश्ते को कोई नया नाम नहीं मिला है।