जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई. सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ना सिर्फ सलमान के लिए बल्कि कई सितारों के लिए खास है. कई कलाकारों के लिए यह पहला बड़ा बॉलीवुड प्रोजेक्ट है. इनमें श्वेता तिवारी की लाडली पलक भी शामिल हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से फिल्म की स्टारकास्ट अपने स्तर पर फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है.
इसी सिलसिले में पलक ने एक बातचीत में बताया कि फिल्म के सेट पर डीप नेक ड्रेस पहनने की अनुमति था और इसे लेकर सलमान खान काफी सख्त थे.फिल्मी दुनिया में स्टाइलिश कपड़े पहनना आम है. कई बार रीविलिंग आउटफिट के कारण एक्ट्रेसेज को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-ADR की रिपोर्ट में खुलासा कौन CM है सबसे अमीर, देखें-पूरी लिस्ट
ना सिर्फ मनोरंजन की दुनिया में बल्कि सभी जगहों पर महिलाओं को अपने आप को कई मामलों में सीमित करना पड़ता है. इस कड़ी में जब पलक ने बताया कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ के सेट पर किसी को भी लो नेकलाइन पहनने की इजाजत नहीं थी तो सभी थोड़ा आश्चर्य में पड़ गए. लेकिन ऐसा क्यों था इसका खुलासा पलक ने हाल ही सिद्धार्थ कनन से बातचीत के दौरान बताया.
ये भी पढ़ें-असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही फूट फूटकर रोने लगा अतीक अहमद, जानें किसने क्या कहा
सलमान सर थे सेट पर सख्त
पलक ने अपने इंटरव्यू में बताया कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ के सेट पर सलमान खान का 1 सख्त नियम था. इसके अनुसार, किसी को भी सेट पर डीप नेक आउटफिट पहनने की इजाजत नहीं थी. पलक का कहना था, ‘ऐसा नहीं है उन्हें इस तरह के कपड़ों से आपत्ति थी. लेकिन सलमान सर नहीं चाहते थे कि किसी के साथ भी किसी तरह की बदतमीजी सेट पर हो या उनकी प्राइवेसी में कोई दखल दे. एक तरह से यह सेट पर मौजूद सभी महिलाओं की सुरक्षा के लिए था. यह एक तरह से महत्वपूर्ण था.’बता दें कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ इस महीने ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.