न्यूज़ डेस्क
अभी तक दबंग खान की सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड शेरा अब महाराष्ट्र की सुरक्षा करेंगे। ऐसे करने की लिए उन्होंने राजनीति में कदम रखा है। जी हां सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने शिवसेना का दामन थाम लिया है। उन्होंने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और उनक बेटे आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना ज्वाइन की है। शेरा उद्धव के मोतिश्री निवास पर पहुंचे थे जहां उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
इस बात की जानकारी शिवसेना ने ट्विटर पर दी है। शिवसेना ने ट्विटर पर मराठी भाषा में लिखा कि अभिनेता सलमान खान विश्वासी बॉडीगार्ड गुरमीत सिंह उर्फ शेरा ने उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए। बता दें कि शेरा पिछले करीब 22 सालों से सलमान खान के सबसे भरोसेमंद अंगरक्षक माने जाते है। उनका असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है।
अभिनेते सलमान खान जी यांचे निष्ठावंत व विश्वासू गुरमीत सिंग उर्फ शेरा जी यांनी आज मातोश्री निवासस्थानी येथे शिवसेना पक्षप्रमुख मा. श्री. उद्धव साहेब ठाकरे आणि युवासेनाप्रमुख @AUThackeray यांच्या उपस्थितीत शिवसेनेत जाहीर प्रवेश केला. pic.twitter.com/UQ2YN4CAnp
— ShivSena – शिवसेना (@ShivSena) October 18, 2019
दरअसल महाराष्ट्र में जल्द चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बॉडीगार्ड शेरा शिवसेना की तरफ से होने वाले चुनावों में अहम भूमिका निभा सकते हैं। शिवसेना ने उनकी कई तस्वीरें साझा की हैं। इनमें शेरा कंधे पर भगवा गमछा डाले हुए है और हाथ में तलवार लिए दिख रहे हैं।
बता दें कि 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यहां शिवसेना और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। इनमें 124 सीटें शिवसेना और बाकी 164 सीटें बीजेपी के खाते में है। इसके साथ ही उसके सहयोगी दल के उम्मीदवार मैदान में हैं। आज यानी 19 अक्टूबर को यहां चुनाव प्रचार थम जायेगा, जबकि परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे। महाराष्ट्र में करीब 8.94 करोड़ मतदाता हैं।