जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकियां मिली हैं. इसके बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अभिनेता के परिवार ने उन्हें आउटडोर शूटिंग से बचने की सलाह दी है. पुलिस के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, धमकी मिलने के बाद अभिनेता के घर के आसपास का माहौल काफी तनावपूर्ण है.
ऑन-ग्राउंड इवेंट से बचने की सलाह
सूत्र कि मानें तो ‘सलमान खान के परिवार और उनकी टीम में हर कोई उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. इन नई धमकियों ने चीजों को हिला दिया है, लेकिन वे यह भी जानते हैं कि पुलिस ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है और यह सुनिश्चित कर रही है कि उचित सुरक्षा व्यवस्था हो.’ उन्होंने कहा, ‘उनकी टीम को अगले कुछ दिनों के लिए किसी भी तरह के ऑन-ग्राउंड इवेंट से बचने के लिए कहा गया है. उनकी एक फिल्म (किसी का भाई किसी की जान) भी रिलीज होने वाली है और उन्हें उसी के अनुसार किसी भी प्रचार गतिविधियों की योजना बनानी होगी.’
सलमान मुंबई में नहीं है
रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनेता मुंबई में नहीं है और यह ज्ञात नहीं है कि वह कब लौटेंगे. इस बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित बराड़ के खिलाफ सलमान खान को ई-मेल के जरिए धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. मालूम हो कि सलमान खान को एक धमकी भरा मेल मिला. जिसके बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत FIR दर्ज की गई. मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बिश्नोई ने कहा बचने का एक रास्ता
रिपोर्ट के अनुसार धमकी हाल ही में तिहाड़ जेल से लॉरेंस बिश्नोई द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू को संदर्भित करती है. जहां लॉरेंस बिश्नोई ने दावा किया कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है. FIR के अनुसार ईमेल मोहित गर्ग की आईडी से भेजा गया था. इसमें कहा गया था कि गोल्डी बराड़ सलमान से बात करना चाहता है. इंटरव्यू का जिक्र करते हुए मेल में कहा गया कि अगर अभिनेता मामले को बंद करना चाहते हैं तो उन्हें उससे बात करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-GOOD NEWS ! राज्य स्कूली खो-खो चैंपियनशिप में लखनऊ मोस्ट टैलेंटेड टीम
एक इंटरव्यू में बिश्नोई ने बताया, ‘उसके जीवन का लक्ष्य’ सलमान खान को मारना है और कहा कि यह मामला तभी खत्म होगा जब अभिनेता बिश्नोई समुदाय से काले हिरण को मारने के लिए माफी मांगेंगे.
ये भी पढ़ें-राजस्थान ने जीती 51वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप