जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। 2009 में सलमान खान ने अपनी पहली ईद सुपरहिट दी थी। तब से सलमान अपने दर्शकों को हर साल ‘ईदी’ देते आये है। अभिनेता की फिल्म और त्योहार अब एक पैकेज डील बन गए है और उनके सभी प्रशंसकों के लिए सलमान की फिल्म एक ब्लॉकबस्टर त्योहार की तरह है जिसका सभी को इंतजार रहता है।
दबंग (2010), बजरंगी भाईजान (2015) और सुल्तान (2016) से लेकर किक (2014), ट्यूबलाइट (2017), रेस 3 (2018) और भारत (2019) जैसी सुपरहिट ब्लॉकबस्टर के साथ सलमान खान की ईद रिलीज ने नए बेंचमार्क स्थापित कर दिए है।
ये भी पढ़े: WHO ने बच्चों को अभी वैक्सीन नहीं देने की क्यों की अपील
ये भी पढ़े: सिंगापुर में लगा एक महीने का लॉकडाउन… कड़ी पाबंदियां भी लागू
न केवल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में, बल्कि इन फिल्मों को बॉलीवुड की सबसे मनोरंजक फिल्मों में एक माना जाता है, जो सभी डेमोग्राफिक्स के दर्शकों की पसंदीदा है और इन फिल्मों ने चार्टबस्टर संगीत के साथ भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।
View this post on Instagram
अनिश्चितताओं के कारण 2020 में राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई को ईद पर रिलीज के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन राष्ट्रव्यापी तालाबंदी के कारण स्थगित करना पड़ा। मेगास्टार ने स्थिति में सुधार होने का इंतजार करने का फैसला किया और फिल्म को एक साल आगे बढ़ा दिया गया।
इस साल भी राधे को ईद पर थिएट्रिकल रिलीज़ के लिए निर्धारित किया गया था लेकिन महामारी अभी जारी रही है। फिर फिल्म के निर्माताओं ने एक अनूठी रिलीज़ रणनीति का विकल्प चुना और ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ मल्टी-फॉरमेट रिलीज पाने वाले पहली बिग स्केल एंटरटेनर बन गयी है।
फिल्म अब सफलतापूर्वक स्ट्रीम कर रही है और दर्शक सलमान खान की एक्सट्रावेगांजा का पूरा आनंद ले रहे हैं। लीड कपल की सिज़लिंग लेकिन प्लेफूल केमिस्ट्री से ले कर हाई ऑक्टेन एक्शन और शानदार संगीत तक, राधे एक्शन- एंटरटेनर के सभी गुण है। फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया शानदार है जिसने लॉकडाउन के कारण घरों में रह रहे दर्शकों को निश्चित रूप से मनोरंजन का एक डोज दे दिया है।
ये भी पढ़े:चित्रकूट जेल गोलीकांड : CM योगी ने 6 घंटे में मांगी रिपोर्ट
ये भी पढ़े: ये क्रिकेटर जा रहा था गोवा छुट्टियां मनाने लेकिन बीच में पुलिस ने…