लखनऊ। मैन ऑफ द मैच डा.मो.सलीम (62) के अर्धशतक के बाद धारदार गेंदबाजी की बदौलत कॅरियर इलेवन ने द्वितीय फिटनेस रेजीमेंट टी 20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में एनडीबीजी को 38 रन से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। ।
पार्थ रिपब्लिक ग्र्राउंड पर सोमवार को खेले गए पहले मुकाबले में कॅरियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। टीम के सलामी बल्लेबाज अफसर सिद्दीकी खाता भी नहीं खोल सके।
हालांकि उनके जोड़ीदार डा.मो.सलीम ने 41 गेंदों पर 11 चौके व 1 छक्के से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मोहन यादव ने 29, डा.एहसन ने 18 व अभिमन्यु सिंह ने 35 रन जोड़े। एनडीबीजी से मनदीप सिंह गिल व आजाद प्रताप सिंह ने 3-3 विके थाट चटकाए।
अब्दुल फैज अंसारी, देवेश व अभिषेक पाण्डेय को 1-1 विकेट मिले। जवाब में एनडीबीजी लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 141 रन ही बना सका। रजत सिंह चौहान ने सबसे ज्यादा नाबाद 36 रन बनाए।
वहीं गुरबिंदर सिंह ढिल्लो ने 35, अभिषेक पाण्डेय ने 19 व अंकित तलवार ने 12 रन जोड़े लेकिन टीम जीत से 38 रन दूर रह गयी। कॅरियर से अजय द्विवेदी ने 3 व गोलू ने दो विकेट चटकाए। यासिर रजी, अभिमन्यु सिंह व चेतन ने 1-1 विकेट चटकाए।