जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत के सबसे बड़े प्योर-प्ले क्रेडिट कार्ड इश्यूर एसबीआई कार्ड ने घोषणा की है कि सुश्री सलिला पांडे ने 01 अप्रैल 2025 से कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर कार्यभार संभाला है।
सुश्री पांडे भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में लगभग तीन दशकों के लंबे और एक सफल करियर के साथ अनुभवी बैंकर हैं। उन्होंने भारत और विदेशों में कई प्रमुख लीडरशिप पदों पर ज़िम्मेदारियाँ निभाई हैं।
एसबीआई कार्ड की ज़िम्मेदारी संभालने से पहले सुश्री पांडे मुंबई मेट्रो सर्किल की मुख्य महाप्रबंधक थीं। यहाँ उन्होंने बैंक के प्रमुख हिस्से फ़ाइनैंशियल मार्केट के रीटेल बिज़नेस का नेतृत्व किया।
इसके अलावा, उन्होंने एसबीआई कैलिफ़ोर्निया में बतौर अध्यक्ष और सीईओ अपनी पिछली भूमिका में कोविड-19 के दौरान अनिश्चित आर्थिक माहौल के बीच बैंक के विकास का कुशलतापूर्वक नेतृत्व किया।
इस नियुक्ति पर अपने विचार साझा करते हुए, भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ने कहा: “मुझे एसबीआई कार्ड की एमडी और सीईओ के रूप में सुश्री सलिला पांडे का स्वागत करते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है और मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में एसबीआई कार्ड सभी शेयरहोल्डर्स के लिए नवाचार, विस्तार और मूल्य सृजन करना जारी रखेगा। मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएँ।”
एसबीआई कार्ड की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री सलिला पांडे ने कहा: “मैं इस परिवर्तनकारी मोड़ पर एसबीआई कार्ड की भूमिका और नेतृत्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूँ।
भारत के फ़ाइनैंशियल सेक्टर के लिए ये रोमांचक समय है, क्योंकि एक मज़बूत डिजिटल नींव और विकसित जनसांख्यिकी डिजिटल भुगतान को अधिक से अधिक अपनाने की प्रेरणा देती है।
नवाचार और ग्राहक-केंद्रित समाधानों की समृद्ध विरासत के साथ, एसबीआई कार्ड भारतीय क्रेडिट कार्ड बाज़ार में इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए ख़ास तौर से अपनी सेवाएँ दे रहा है। मैं ग्राहकों अनुभव को बढ़ाने, विकास को बढ़ावा देने और अपनी स्थिति को मज़बूत करने के लिए एसबीआई कार्ड की कोशिशों को आगे बढ़ाने की उम्मीद करती हूँ।”
इन वर्षों में, सुश्री पांडे ने अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशंस में एसबीआई के लिए अहम असाइनमेंट्स को प्रबंधित किया है। वे अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग, रीटेल बैंकिंग, जोखिम प्रबंधन, ट्रेड फ़ाइनैंस और फ़ाइनैंशियल सर्विसेस की अपनी गहरी समझ की वजह से इसमें अपनी विशेषज्ञता लागू करती हैं।
उनके वैश्विक अनुभव में बैंक के लिए दो प्रमुख अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट शामिल हैं, जिसमें पहला है – सिंगापुर में जोखिम प्रबंधन समारोह का नेतृत्व करना और बाद में, एसबीआई कैलिफ़ोर्निया के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में ज़िम्मेदारी निभाना।
उन्होंने एसबीआई के अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग समूह के जोखिम प्रबंधन विभाग में और दिल्ली में एसबीआई के घरेलू ऑपरेशंस के ज़ोनल प्रमुख के रूप में भी कई दूसरे अहम काम किए हैं।
एम.एससी.(भौतिकी) में स्वर्ण पदक विजेता सुश्री पांडे ने एफ़.आर.एम. सहित वित्तीय मान्यता प्राप्त की है और भारतीय बैंकर्स संस्थान (CAIIB) की सर्टिफ़ाइड ऐसोसिएट है। वे बतौर कार्यकारी निदेशक एसबीआई कैलिफ़ोर्निया के बोर्ड में भी काम कर चुकी हैं।