जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक निजी अस्पताल में काम करने वाले एक युवक ने वेतन न मिलने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। युवक के शव के पास सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामला लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र का है।
ये भी पढ़े: प्याज 80 पार, स्टॉक की सीमा पर विचार कर रही है सरकार
आत्महत्या करने वाले युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि अस्पताल पिछले 2 महीनों से उसे सैलरी नहीं दे रहे थे, जिसको लेकर वह काफी परेशान था। जब वह अस्पताल प्रशासन से वेतन मांगने जाता था तो उसे धमकाया जाता था और वेतन नहीं दिया जाता था।
मृतक अंकुर सिंह ने सुसाइड नोट में लिखा है कि अस्पताल प्रशासन को सिर्फ पैसों से मतलब है। वह मेरा ही नहीं बल्कि तमाम अन्य कर्मचारियों को भी पैसे नहीं दे रहा है। सुसाइड नोट में मृतक ने अस्पताल के मालिक विनय सिंह व निहारिका सिंह का नाम लिया है।
ये भी पढ़े: 1 अक्टूबर से पहले जान ले कौन सी चीजें होने वाली है सस्ती और कौन सी महंगी
अंकुर ने अस्पताल प्रबंधन पर मरे लोगों का इलाज करने का भी आरोप अपने सुसाइड नोट में लगाया है। उसने लिखा है कि जब उसे पैसों की सख्त जरूरत थी तब भी अस्पताल प्रबंधन उसका वेतन नहीं दे रहा था।
चिनहट एसएचओ सचिन की माने तो युवक ने आत्महत्या की है। उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है।