जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। विलिस टावर्स वाटसन के एक सर्वेक्षण के मुताबिक भारत में 2021 के दौरान वेतन में 6.4% बढ़ोतरी की उम्मीद है, जो 2020 की औसत बढ़ोतरी 5.9% से थोड़ा अधिक है। विलिस टावर्स वाटसन के ताजा वेतन बजट योजना सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में औसत वेतन बढ़ोतरी 6.4% होने का अनुमान है।
विलिस टावर्स वाटसन के राजुल माथुर की माने तो कोरोना संकट के बाद अब भारत में कारोबारी आशावाद दिखाई दे रहा है, लेकिन वेतन बढ़ोतरी पर इसका पूरा असर होने अभी बाकी है।
ये भी पढ़े: इस मामले में ईडी ने करीना कपूर के भाई को भेजा समन
ये भी पढ़े: बंगाल में गरजे शाह, बोले चुनाव बाद ममता भी बोलेंगी जय श्री राम
ये भी पढ़े: चीन के साथ विवाद को लेकर सदन में क्या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
ये भी पढ़े: कौन है यह महिला जिसकी रिहाई की मनाई जा रही है खुशी?
माथुर के मुताबिक कंपनियां पिछले साल की तुलना में कम बजट के साथ उच्च कुशल प्रतिभाओं को बनाए रखने को प्राथमिकता देंगी और प्रदर्शन आधार पर भुगतान पर अधिक जोर दिया जा सकता है। इसका असर सैलरी इन्क्रीमेंट बजट पर दिखना अभी बाकी है।
माथुर ने कहा कि सैलरी बजट इस साल पिछले साल के मुकाबले कम रह सकता है, कंपनियां सबसे पहले महत्वपूर्ण और उच्च कौशल वाले कर्मचारियों को अपने साथ बनाए रखने के लिए उन्हें वेतनृद्धि देने को प्राथमिकता देंगी।
उन्होंने कहा कि 2021 में प्रदर्शन और बिजनेस आउटपुट के आधार पर वेतन वृद्धि को प्राथमिकता दी जाएगी। सर्वे के मुताकि, औसत रूप से सैलरी इनक्रीज बजट का 20.6 प्रतिशत हिस्सा शीर्ष प्रदर्शनकारियों के लिए आरक्षित होगा।
भारत में कुल कर्मचारियों में ऐसे कर्मचारियों की संख्या 10.3 प्रतिशत है। सर्वे में कहा गया है कि औसत परफॉर्मर को 1 रुपये, टॉप परफॉर्मर को 2.35 रुपये और औसत परफॉर्मर से ऊपर वाले को 1.25 रुपये की वेतनृद्धि मिलेगी।
ये भी पढ़े: चीन के सामने बाइडन ने क्या शर्त रखी?
ये भी पढ़े: फिर सबक दे गया उत्तराखंड का हादसा