जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। महामारी के दौर में परेशानियां मुंह बाये सामने खड़ी है। हर आदमी पैसे की दिक्कत का सामना कर रहा है। लॉकडाउन के दौरान जहां आमदनी कम हो गई, वहीं लोगों के खर्चे बढ़ गए हैं, क्योंकि महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है।
इसे ध्यान में रखते हुए आईसीआईसीआई बैंक ने नई सुविधा शुरू की है। इस सुविधा से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी, जिनकी सैलरी बैंक के खाते में आती है। यह एक बड़ी सुविधा है। इससे लोगों को मुसीबत के समय काफी मदद मिल सकती है।
ये भी पढ़े: नौकरी के बाद अब JOB हायरिंग पर कोरोना की नजर
ये भी पढ़े: करते है ATM का इस्तेमाल तो हो जाये सावधान, बदलने जा रहा है ये नियम
बैंक ने इंस्टाफ्लेक्सी कैश नाम से ओवरड्राफ्ट की सुविधा शुरू की है। इसका फायदा उन लोगों को ही मिलेगा, जिनकी सैलरी अकाउंट में आती हो। बैंक के मुताबिक ओवरड्राफ्ट के लिए अप्लाई करने के 48 घंटे के अंदर कस्टमर के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है।
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कस्टमर को बैंक में जाने की जरूरत भी नहीं होगी। इसे घर बैठे इंटरनेट पर एक्टिवेट किया जा सकता है। इस सुविधा के जरिये कस्टमर अपनी सैलरी की करीब तीन गुनी राशि का ओवरड्राफ्ट ले सकते हैं।
ये भी पढ़े: …तो इस वित्त वर्ष में नहीं होगा सरकारी बैंकों का निजीकरण
ये भी पढ़े: मास्क पहनने से किसको हो रही है परेशानी
इस सुविधा के तहत कस्टमर जितने दिन तक ओवरड्राफ्ट की राशि का इस्तेमाल करेंगे, उतने ही दिन का ब्याज देना होगा। ओवरड्राफ्ट में कस्टमर जितने पैसे निकालेंगे, उतना ही ब्याज देना होगा। इसमें बिना किसी क्लोजर चार्ज के कभी भी पैसे लौटाए जा सकते हैं।
ओवरड्राफ्ट में पैसे लेने पर बैंक ने सालाना 12 से 14 फीसदी तक ब्याज दर तय किया है। यह कस्टमर पर निर्भर करता है कि वह राशि कब तक लौटाता है। जल्दी पैसे लौटाने पर कस्टमर पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा।
इस सुविथा को हासिल करने के लिए सबसे पहले आपको अप्लाई करना होगा। इसके लिए आपको आईसीआईसीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करना होगा। इसके बाद ऑफर्स सेक्शन में जाना होगा। वहां माय लोन पर क्लिक करने पर इंस्टाफ्लेक्सी का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा।
इंस्टाफ्लेक्सी कैश ऑप्शन पर क्लिक करते ही पता चल जाएगा कि ओवरड्राफ्ट की कितनी राशि मिल सकती है। वहीं क्लिक करने पर ब्याज दर, प्रॉसेसिंग फीस और ईएमआई की जानकारी मिल जाएगी।
ये भी पढ़े: कोविड-19 से A ब्लड ग्रुप वाले रहे सावधान
ये भी पढ़े: इस एस्ट्रो साईंटिस्ट ने बना दिया ‘कोरोना रक्षा कवच साफ्टवेयर’
आईसीआईसीआई बैंक के अनुसार इंस्टाफ्लेक्सी कैश पर प्रॉसेसिंग फीस न्यूनतम 1999 रुपए पर जीएसटी जोड़ कर ली जाएगी। प्रॉसेसिंग फीस ओवरड्राफ्ट के आधार पर तय होगी। ओवरड्राफ्ट की सुविधा 1 साल के लिए होगी। आगे इसे जारी रखने के लिए रिन्यू कराना होगा।
ये भी पढ़े: जानिए युवराज कैसे बन गया ‘बाबा जैकसन’,… हो गया मालामाल
Here's presenting #ICICIBankInstaFlexiCash – a facility that enables pre-approved Salary Account customers of the Bank, to get an instant approval for availing an overdraft. Know more: https://t.co/ThenkRm36J pic.twitter.com/yoPS4RyvtD
— ICICI Bank (@ICICIBank) June 15, 2020
अगर किसी की सैलरी 1 लाख रुपए प्रति माह आईसीआईसीआई बैंक में आती है, तो उसे 3 लाख रुपए तक का ओवरड्राफ्ट मिलेगा। अगर कस्टमर 3 लाख रुपए में से सिर्फ 1 लाख रुपए का इस्तेमाल 15 दिन तक करता है तो उसे 501.40 रुपए ब्याज के रूप में देना होगा। 1 महीने तक राशि का इस्तेमाल करने पर ब्याज 1002.80 रुपए लगेगा।
ये भी पढ़े: आखिर क्यों चौटाला को आने लगी कांशीराम की याद
ये भी पढ़े: प्रियंका और अखिलेश ने बढ़ाई योगी सरकार की मुश्किलें