जुबिली न्यूज डेस्क
बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा है कि ‘वो अगर इस फेडरेशन में रहेगा तो मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूं.’
मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूं-साक्षी
दिल्ली में गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साक्षी मलिक ने कहा, “एक बात और कहना चाहूंगी कि अगर प्रेसीडेंट बृजभूषण जैसा आदमी ही रहता है, जो उसका सहयोगी है, उसका बिजनेस पार्टनर है. वो अगर इस फेडरेशन में रहेगा तो मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूं. मैं आज के बाद आपको कभी भी वहां नहीं दिखूंगी.”
“लड़ाई लड़ी, पूरे दिल से लड़ी
पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, “लड़ाई लड़ी, पूरे दिल से लड़ी… हम 40 दिनों तक सड़कों पर सोए और देश के कई हिस्सों से बहुत सारे लोग हमारा समर्थन करने आए. सभी देशवासियों को धन्यवाद जिन्होंने आज तक मेरा इतना सपोर्ट किया.”
ये भी पढ़ें-बिहार में बीजेपी की सरकार आई तो, खत्म होगी शराबबंदी?
संजय सिंह ने कहा जिसे कुश्ती करना है कुश्ती करें…
इससे पहले भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, “मैं जीत का श्रेय देश के पहलवानों और भारतीय कुश्ती संघ के सचिव को देना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि नई फेडरेशन के गठन के बाद कुश्ती प्रतियोगिताएं फिर से शुरू होंगी.”भारतीय कुश्ती महासंघ के नए अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर संजय सिंह ने कहा, “कैंप (कुश्ती के लिए) आयोजित किए जाएंगे…जिनको कुश्ती करनी है वो कुश्ती कर रहे हैं, जो राजनीति करना चाहते हैं वे राजनीति करें…”