जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या के मथुरा वाले विवादित बयान में उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज भी कूद पड़े हैं. उन्नाव के पंडित दीनदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में साक्षी महाराज ने केशव मौर्या के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि अयोध्या और काशी की तर्ज़ पर मथुरा में भी भव्य मन्दिर का निर्माण किया जायेगा.
साक्षी महाराज ने कहा कि अयोध्या और काशी में तो भव्य मन्दिर का निर्माण चल ही रहा है. अकेला मथुरा रह गया था. वहां भी मन्दिर का नवनिर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राम, कृष्ण और काशी विश्वनाथ भारतीय संस्कृति की पहचान हैं. यह हिन्दू अस्मिता का केन्द्र बिंदु हैं.
उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या ने ट्वीटर पर अयोध्या और काशी में भव्य मन्दिर निर्माण जारी है और मथुरा की तैयारी है लिखकर विवाद खड़ा कर दिया था. इस विवाद में सांसद साक्षी महाराज ने भी अपनी शिरकत कर यह बता दिया है कि वह केशव मौर्या के पीछे खड़े हैं. केशव ने अपने ट्वीट पर कहा था कि यह राजनीति का नहीं हमारी आस्था का विषय है.
यह भी पढ़ें : श्रीलंका के नागरिक को पाकिस्तान में हत्या के बाद जला दिया गया
यह भी पढ़ें : कोरोना महामारी से देश के चार लाख 60 हज़ार लोगों ने गंवाई जान
यह भी पढ़ें : … और नारियल के वार से टूट गई सड़क
यह भी पढ़ें : केशव मौर्या के बयान के बाद हिन्दू महासभा ने घोला मथुरा में तनाव, पुलिस एलर्ट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो